रवि कुमार / दुर्ग
दुर्ग के विवेकानंद भवन में आयोजित सम्मान समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष सम्मान दिया गया। इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे, जबकि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव और सभापति योगिता चंद्राकर ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। जिले भर से आईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के साथ, स्थानीय महिला समूहों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
दुर्ग ने सुपोषण के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के दौरान, यह बताया गया कि दुर्ग जिले ने पोषण माह के तहत पूरे प्रदेश में सुपोषण के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है। महिला बाल विकास विभाग की सतत मेहनत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पित प्रयासों के कारण यह उपलब्धि संभव हो सकी। 0 से 5 साल के बच्चों को सुपोषित आहार प्रदान करने की दिशा में इन कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निभाया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर मैं खुद सम्मानित महसूस कर रहा हूं ।
सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनें अपनी जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण के साथ निभाती हैं। वे बच्चों और महिलाओं तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करती हैं। आज उन्हें सम्मानित कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका यह योगदान बेहद प्रशंसनीय है।”
दुर्ग की बहनों को उनकी मेहनत ने प्रथम स्थान दिलाया ।
दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने भी अपने वक्तव्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, “दुर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका बहनों की मेहनत और सेवाभाव ने उन्हें प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया है। वे इसी उत्साह से कार्य करती रहें और बच्चों को पोषित और पौष्टिक आहार देती रहें।”
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अजय शर्मा ने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की और उनके सतत प्रयासों की प्रशंसा की।