रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव व्यापारी के घर में घुसे 7 लुटेरे, परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों का माल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात! चरौदा गांव में नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया और लाखों के नकद व जेवरात लूट ले गए।

गरियाबंद जिले में रविवार की रात एक डरावनी वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। छुरा थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में 6 से 7 नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर पीछे के रास्ते से घुसकर ऐसा तांडव मचाया, मानो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट रची जा रही हो।

रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव

रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव

रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव, चाकू की नोक पर लूट का ऑपरेशन

लुटेरे रात करीब 11 बजे पहुंचे और सीधे परिवार के सदस्यों को चाकू की नोक पर लेकर बंधक बना लिया। मुंह में टेप चिपका दी, मोबाइल छीन लिए और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शुरू हुआ लूट का असली खेल—घर का कोना-कोना छाना गया और करीब 3 से 4 लाख रुपए नगद और 400 ग्राम सोने के जेवरात लेकर लुटेरे हवा हो गए।


जाते-जाते छोड़ गए खौफ और धमकी

लुटेरों ने घरवालों से मोबाइल भी छीन लिया ताकि कोई मदद न बुला सके। जाते-जाते धमकी भी दी—“अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा!” घटना की सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


क्या यह सुनियोजित साजिश थी?

लुटेरों की तैयारी और प्लानिंग को देखकर पुलिस भी शक में है कि मामला सिर्फ लूट का नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश हो सकता है। कहीं पहले से जानकारी तो नहीं थी कि व्यापारी के घर में इतनी रकम और जेवर मौजूद हैं?

यह भी देखे ……गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार सीएमएचओ की बहन के नाम पर डॉक्टरों की पेशी शुरू ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!