आत्मानंद स्कूल अव्यवस्था गरियाबंद में पढ़ाई या कुंभ मेले का रिहर्सल ? बच्चे खड़े-खड़े ज्ञानगंगा में डुबकी लगाने को मजबूर ?

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

आत्मानंद स्कूल अव्यवस्था गरियाबंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीट से ज्यादा एडमिशन, बैठने की किल्लत और किताबों का टोटा। पढ़ें बच्चों की पढ़ाई पर यह पैरी टाइम्स 24×7 की पड़ताल।

गरियाबंद जिला मुख्यालय के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है! स्कूल में पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों का फिटनेस टेस्ट चल रहा है क्योंकि यहां क्लासरूम में बैठने की जगह इतनी कम है कि बच्चे खड़े-खड़े पढ़ाई करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। दो सीट वाली टेबल पर तीन बच्चे! जी हां, अगर आप ट्रेन में रिजर्वेशन के बिना भी सफर कर चुके हैं, तो इस स्कूल के हालात देख आपके पुराने अनुभव ताजा हो जाएंगे। यहां बच्चे एक-दूसरे के कंधे पर बैलेंस बनाते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। और अगर बिजली चली गई, तो क्लासरूम में ऐसा अंधेरा छा जाता है जैसे हॉरर फिल्म का सेट तैयार हो।

आत्मानंद स्कूल अव्यवस्था गरियाबंद

आत्मानंद स्कूल अव्यवस्था गरियाबंद

आत्मानंद स्कूल अव्यवस्था गरियाबंद गंदगी के साइड इफेक्ट

बिजली के बाद जब खिड़कियां खोलनी पड़ती हैं, तो बाहर जमा कचरे से ऐसी खुशबू आती है कि बच्चे विज्ञान के जीवाणु-विज्ञान का लाइव डेमो वहीं क्लास में देख लेते हैं। बाहर इतनी गंदगी है कि अगर कोई सांप-बिच्छू क्लास ज्वॉइन कर ले तो बच्चे भी चौंकेंगे नहीं!

न चेयर है, न टेबल हैं

टेबल चेयर की कमी के चलते वेटिंग चेयर पर बैठे बच्चे कॉपी एक हाथ में और पेन दूसरे में पकड़कर ऐसे लिख रहे हैं जैसे सर्कस में करतब दिखा रहे हों। प्रैक्टिकल में नंबर जरूर अच्छे आएंगे, मगर पढ़ाई में क्या होगा, यह स्कूल मैनेजमेंट भी नहीं बता पा रहा।

प्रिंसिपल भी मजबूर

जब स्कूल के प्रिंसिपल साहब से बात हुई, तो उन्होंने भी माना कि क्लास में जगह कम है। उनका सुझाव है कि कुछ कमरे और बना दिए जाएं। ताकि बच्चे बेहतर माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सके ।

सबसे बड़ा खेल: ओवर-एडमिशन

स्कूल प्रबंधन ने 50 सीटों वाली क्लास में 55 से 60 बच्चों को एडमिट कर दिया है। ऊपर से किताबें सिर्फ 50 के हिसाब से ही भेजी जा रही हैं। ऐसे में बाकी बच्चे एक किताब को ऐसे घूरते हैं जैसे सुनसान रेगिस्तान में पानी की बूंद!

सवाल वही पुराना

क्या स्कूल की यह अव्यवस्था दूर होगी या गरियाबंद के आत्मानंद स्कूल में बच्चों का जिम्नास्टिक बेस्ड एडुकेशन सिस्टम यूं ही चलता रहेगा? जिम्मेदार अधिकारी जवाब देंगे या बच्चों को ही मैनेजमेंट स्किल का प्रैक्टिकल कराते रहेंगे?

यह भी पढ़ें…ताजा बवाल अकलवारा स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप, 11वीं के 25 छात्रों का भविष्य अधर में ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!