पत्रकारों पर हमला रायपुर अंबेडकर अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा हमला करने वालों का निकाला गया जुलूस, जानिए पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

पत्रकारों पर हमला रायपुर अंबेडकर अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा रायपुर में पत्रकारों से मारपीट के बाद बाउंसरों को पुलिस ने पकड़ा, अर्धमुंडन कर कोर्ट तक निकाला जुलूस, पढ़िए पूरी घटना की टाइमलाइन।

गरियाबंद राजधानी रायपुर में कल रात जो हुआ, उसने न सिर्फ पत्रकारिता जगत को हिला दिया, बल्कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। खबर लेने गए पत्रकारों को न सिर्फ गालियां दी गईं, बल्कि बाउंसरों ने पिस्तौल लहराकर जान से मारने की धमकी दी हद तो तब हुई जब कहा गया, “एक-एक को चाकू से गोद देंगे!”पर कहानी यहीं खत्म नहीं होती… पत्रकारों ने भी लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया और आधी रात को जा पहुंचे मुख्यमंत्री निवास। और फिर जो हुआ गिरफ्तारी, अर्धमुंडन, और फिर आरोपियों का जुलूस वो रायपुर की सड़कों पर शायद ही पहले किसी ने देखा हो!

पत्रकारों पर हमला रायपुर अंबेडकर अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा

पत्रकारों पर हमला रायपुर अंबेडकर अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा

पत्रकारों पर हमला रायपुर अंबेडकर अस्पताल से कोर्ट तक हंगामा धमकी बदसलूकी की घटना के बाद बवाल

जानिए 25 मई की रात से कब-A क्या-क्या हुआ – पूरी घटना की टाइमलाइन

  1. 25 मई की रात अंबेडकर अस्पताल में चाकूबाजी के बाद पहुंचे पत्रकार
    शासकीय अंबेडकर अस्पताल में एक घायल की खबर मिलने पर कई चैनलों और अखबारों के पत्रकार वहां कवरेज के लिए पहुंचे।
  2. बाउंसरों ने पत्रकारों को रोका, गाली-गलौज शुरू
    सुरक्षा में तैनात बाउंसरों और प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों ने पत्रकारों से बदसलूकी शुरू कर दी। कैमरे बंद करने की धमकी दी गई।
  3. मारपीट, पिस्तौल निकालकर धमकी
    कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की हुई और एक ने तो पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। चाकू से गोदने की भी धमकी दी गई।
  4. पत्रकार पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, धरना शुरू
    मामले से आक्रोशित पत्रकार रात में ही मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए और कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
  5. डीन ने माफी मांगी, FIR दर्ज
    अस्पताल के डीन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। वहीं पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने मौदहापारा थाने में FIR दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
  6. दूसरे दिन सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी
    पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को अंबेडकर अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
  7. रायपुर पुलिस का एक्शन, अर्धमुंडन और जुलूस
    पुलिस ने आरोपियों का अर्धमुंडन कराया और उन्हें जय स्तंभ चौक से लेकर कोर्ट तक पैदल जुलूस के रूप में घुमाया। यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पत्रकारों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं चलेगा।

ASP लखन पटेल का बयान

“हमने पत्रकारों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की है। आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाई गई हैं। शहर में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।”


वीडियो देखें – पूरी घटना की झलक

पहला वीडियो पत्रकारों को रात में कैसे धमकाया गया

दूसरा वीडियो पत्रकारों के धरने और प्रबंधन की माफी का

तीसरा वीडियो आरोपियों का अर्धमुंडन और जुलूस

चौथा वीडियो रायपुर एएसपी की बाइट

यह भी देखे … छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर गृह मंत्रालय जारी कर सकता है जल्द आदेश

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!