BEO साहब ने बीवी को हिंदी से हटा गणित में सेट किया पर ‘खुद’ नौकरी से निष्कासित हो गए ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

BEO साहब ने बीवी को हिंदी से हटा गणित में सेट किया गोविंद साव ने पत्नी को अतिशेष सूची से बचाने के लिए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में कूटचाल चली हिंदी शिक्षिका को बना दिया गणित शिक्षक! लेकिन यह ‘जुगाड़’ महंगा पड़ा, और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

गरियाबंद दुर्ग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव शायद यह भूल गए थे कि सरकारी रिकॉर्ड में “गणित” जोड़-घटाव से नहीं, प्रमाण और प्रक्रिया से चलता है। पत्नी को नौकरी में टिकाए रखने के लिए जो जोड़ी लगाई, वो ऐसी बिफरी कि खुद की नौकरी ही “कटौती” में चली गई।

BEO साहब ने बीवी को हिंदी से हटा गणित में सेट किया

BEO साहब ने बीवी को हिंदी से हटा गणित में सेट किया

BEO साहब ने बीवी को हिंदी से हटा गणित में सेट किया मामला खुलते ही नौकरी से हाथ धो बैठे

दरअसल, गोविंद बाबू की अर्धांगिनी भिलाई सेक्टर-9 के सरकारी स्कूल में हिंदी विषय की शिक्षिका हैं। लेकिन विभाग की रैशनलाइजेशन मशीन ने जब उन्हें अतिशेष (Surplus) घोषित किया, तो BEO साहब के दिल में “पत्नी रक्षक मोड” ऑन हो गया। उन्होंने तुरंत सरकारी कागजों में हिंदी को बना दिया गणित, और बीवी को बना दिया ‘फिक्स’ टीचर।

पत्नी को अतिशेष से बचाने खुद ही अतिशेष बन गए

अब भला विभाग कोई मुहल्ले का राशन कार्ड तो है नहीं, जो जैसे चाहो भर लो! जांच हुई, जोड़-घटाव बैठा नहीं, और BEO साहब खुद ही ‘अतिशेष’ हो गए। कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने भी बिना कोई जोड़-तोड़ किए सीधा आदेश निकाल दिया कर्तव्य में लापरवाही और कदाचार के चलते गोविंद साव निलंबित!

अब नए सिरे से होगी भर्ती

अब शिक्षा विभाग में चर्चा है कि गोविंद बाबू ने पत्नी को बचाने के लिए जो ‘घातांक’ लगाया, वह सीधे उनकी सेवा गणना में ‘शून्य’ जोड़ गया। सूत्रों का कहना है, अब रैशनलाइजेशन के नाम पर किए गए सभी पारिवारिक संशोधन की नए सिरे से परीक्षा होगी। और हां, बच्चों को अब यही सिखाया जा रहा है ।हिंदी को गणित बताना, शिक्षा का नहीं, चालाकी का विषय है

यह भी पढ़ें …… जंगल में दबे थे नक्सलियों के चैन सप्लाई के सबूत

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!