गरियाबंद अवैध धान पर फिर बड़ी कार्रवाई इस बार चावल किंग की वापसी का पुलिस ने बिगाड़ा खेल ओड़िशा से ला रहे 5 सौ कट्टा धान को किया जब्त, एक दिन में 19 लाख की जब्ती ।

Sangani

By Sangani

गरियाबंद अवैध धान पुलिस और स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई 31 दिसंबर को 606 क्विंटल अवैध धान जब्त पिछले साल ED रेड का सामना कर चुके चावल किंग (सुभाष चौक, वार्ड 13) की गाड़ी से 5 सौ कट्टा धान बरामद देवभोग, अमलीपदर और इंदागांव पुलिस ने अब तक जप्त किया 90 लाख का धान पढ़े पूरी रिपोर्ट पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद गरियाबंद पुलिस द्वारा दीगर राज्य से आने वाले अवैध धान के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 1 माह 22 दिनों में पुलिस ने कुल 2911.5 क्विंटल धान कीमत 90 लाख जब्त किया है। कहते हैं पुरानी आदतें और पुराने खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से सुधरते हैं। गरियाबंद के जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 13 (सुभाष चौक) के वो मशहूर चावल किंग, जिनके घर की शोभा पिछले साल ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने बढ़ाई थी, एक बार फिर चर्चा में हैं। साल के आखिरी दिन (31 दिसंबर) जब दुनिया जश्न की तैयारी कर रही थी, तब किंग साहब का नेटवर्क ओड़िशा से सफेद सोने (धान) की खेप मंगाने में बिजी था। पर अफसोस गरियाबंद पुलिस और स्पेशल टीम पार्टी मोड के बजाय जब्ती मोड में निकल गई।

गरियाबंद अवैध धान

गरियाबंद अवैध धान कार्रवाई ED की रेड के बाद फिर हुआ सक्रिय, मगर पुलिस ने धर दबोचा

​इलाके में चर्चा है कि पिछले साल ED की रेड पड़ी तो लगा था कि चावल किंग अब साधारण दाल-चावल पर आ जाएंगे। लेकिन किंग का दिल तो आखिर दरिया (या कहें कि ओड़िशा) पार रायगढ़ के धान में ही अटका था। आज जब पुलिस ने देवभोग और इंदागांव की सड़कों पर जाल बिछाया, तो 5 सौ कट्टों से लदा तो चावल किंग का वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शायद उन्हें लगा था कि साल के आखिरी दिन पुलिस पार्टी मोड में होगी, पर पुलिस तो जब्ती मोड में निकली।

आज के शौकीन शिकार 6 गाड़ियां और 18 लाख का माल

​आज गरियाबंद पुलिस और स्पेशल टीम ने चावल किंग के अलावा पांच और ऐसे खिलाड़ियों को पकड़ा है, जो ओड़िशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ के सरकारी खजाने में अपना योगदान (सेंधमारी) देने की फिराक में थे।

  • ट्रक से लेकर ट्रैक्टर तक 6 वाहनों में कुल 1515 कट्टे धान भरे थे।
  • दस्तावेज के नाम पर सन्नाटा जब पुलिस ने कागज मांगे, तो चालकों ने ऐसे देखा जैसे उनसे मंगल ग्रह का वीज़ा मांग लिया गया हो।

आज के शिकार (6 वाहन)

1️⃣ CG-07-AU-2668 (500 कट्टा – ‘किंग’ स्पेशल)

2️⃣ CG-04-J-8761 (405 कट्टा)

3️⃣ CG-08-L-3919 (400 कट्टा)

4️⃣ No Number (100 कट्टा)

5️⃣ CG-23-H-0697 (60 कट्टा)

6️⃣ CG-11-A-3978 (50 कट्टा)

आंकड़ों का खेल अब तक 90 लाख की जब्ती

​पिछले 52 दिनों से गरियाबंद पुलिस किसी जिद्दी आशिक की तरह बॉर्डर पर डटी हुई है। नतीजा आपके सामने है:

  • कुल जब्ती 2911.5 क्विंटल (लगभग 90 लाख 25 हजार रुपये)।
  • पुलिस का स्कोर 56 प्रकरण (52 वाहन और 4 लावारिस ढेर)।
  • तस्करी का स्कोर फिलहाल शून्य।

निष्कर्ष सरकारी तिजोरी बनाम बिचौलियों की तिजोरी

​छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि पैसा असली किसान के पास जाए, लेकिन चावल किंग जैसे कलाकार चाहते हैं कि ओड़िशा का धान छत्तीसगढ़ी चोला पहनकर सरकारी केंद्रों में शरण ले ले। फिलहाल तो यह सारा धान पुलिस की कस्टडी में विश्राम कर रहा है। अरे भाई ​अगर आप चावल किंग हैं और पिछले साल ED आपके घर आ चुकी है, तो कम से कम साल के आखिरी दिन तो शांति से घर पर खिचड़ी खानी चाहिए थी! ।

यह भी पढ़ें… फिंगेश्वर का कृषि युद्ध आज से अनिश्चित- कालीन धरना शुरू प्रशासन के किरवई प्रेम पर भड़के शहरवासी आज से आर पार की लड़ाई के मूड़ में ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!