बीजापुर मुठभेड़ जंगल बना रणभूमि, 4 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

बीजापुर मुठभेड़ में 4 माओवादी ढेर, INSAS-SLR राइफल सहित भारी हथियार बरामद। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी। जानें पूरी अपडेट पैरी टाईम्स के साथ ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगल एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठे। सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी भीषण मुठभेड़ में अब तक चार माओवादी ढेर हो चुके हैं। घटनास्थल से INSAS और SLR राइफलों सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

फाइल फोटो

बीजापुर मुठभेड़

बीजापुर मुठभेड़

बीजापुर मुठभेड़ जंगल में छिपे थे माओवादी, सुरक्षाबलों ने चारों ओर से किया घेराव

सूत्रों के अनुसार, बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधि की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम होते-होते जंगल में अचानक रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। हर गोली की गूंज बता रही थी कि आज कोई बड़ी टक्कर होने वाली है। जवानों ने माओवादियों को चारों ओर से घेर लिया और रणनीतिक मोर्चाबंदी करते हुए एक-एक कर उन्हें ढेर कर दिया।

माओवादी कैंप से बरामद हुए हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग का सामान

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से जो बरामदगी हुई, वह किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करती है। मौके से

INSAS और SLR राइफलें,

देसी बम,

कारतूस,

विस्फोटक वायरिंग
और नक्सली लिटरेचर और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं।

यह स्पष्ट है कि माओवादी किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उन्हें वक्त से पहले ही जमीन में सुला दिया।

ऑपरेशन जारी, सुरक्षा के चलते लोकेशन गोपनीय

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है। जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुठभेड़ की सटीक लोकेशन, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या, और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा रही है। हालांकि ऑपरेशन पूर्ण होते ही विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें …..छुरा में कांग्रेस का मंडल मिशन शुरू भीषण बारिश में भी सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे, पद बांटने की दौड़ तेज

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!