भाजपा का अटल विश्वास पत्र: वादे पूरे करने की गारंटी—कांग्रेस का ट्रेलर बहुत देखा, अब भाजपा की पक्की फिल्म देखिए : चंद्रशेखर साहू ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद। निकाय चुनावी बिसात पर भाजपा ने “अटल विश्वास पत्र” जारी कर कांग्रेस को चारों खाने चित्त करने की तैयारी कर ली है। बुधवार को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भाजपा कार्यालय में घोषणापत्र पेश किया और कांग्रेस को जमकर घेरा। साहू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार वादों के नाम पर “फूलझड़ी” साबित हुई, जबकि भाजपा विकास की “लंबी लाइटिंग” है, जो हर गली को रोशन करेगी।

नजूल भूमि के कब्जाधारियों को पट्टा—कांग्रेस का वादा धूल खा गया, भाजपा करेगी हकीकत में तब्दील
साहू ने सीधे सवाल दागते हुए कहा, “कांग्रेस ने नजूल भूमि पर बसे लोगों को पांच साल पहले पट्टा देने का वादा किया था। लेकिन आज तक किसी को मिला क्या?” भाजपा की सरकार बनते ही बिजली बिल और समेकित कर की रसीद रखने वाले हर परिवार को पट्टा मिलेगा और आवास निर्माण में प्राथमिकता दी जाएगी।

युवाओं और महिलाओं के लिए सौगातों की झड़ी—फ्री वाईफाई, बर्तन बैंक, पिंक टॉयलेट
युवाओं के लिए मुफ्त वाईफाई और नालंदा मॉडल की लाइब्रेरी की योजना भाजपा की बड़ी घोषणा है। वहीं, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और बर्तन बैंक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साहू ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस महिलाओं को हजार रुपये पेंशन देने का वादा करती रही, लेकिन वो पेंशन भी कांग्रेस के झूठ के खाते में जमा हो गई।”

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए राहत—फूड पार्क के नाम पर कांग्रेस ने बनाया ‘कागजी पकवान’
भाजपा ने रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक मदद को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये करने का वादा किया। फूड स्ट्रीट और वेडिंग जोन जैसी योजनाएं उनके लिए खास तोहफा होंगी। साहू ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस का फूड पार्क कागजों पर ही बनकर रह गया। भाजपा इसे जमीन पर उतारकर दिखाएगी।”

पुरानी सफाई व्यवस्था पर सर्जिकल स्ट्राइक—हरा और नीला डस्टबिन हर घर में पहुंचेगा
शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने का वादा करते हुए भाजपा ने हर घर में हरा और नीला डस्टबिन देने की योजना बनाई है। इसके साथ ही शाम को विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

कांग्रेस = वादों की मशीन, भाजपा = विकास की गारंटी
पूर्व मंत्री साहू ने कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस की सरकार वादों की मशीन है, जहां से हर बार झूठे वादों की लॉटरी निकलती है। लेकिन भाजपा का हर वादा चुनावी कागज नहीं, विकास का नक्शा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार “झूठी घोषणाओं के जाल में फंसने की बजाय भाजपा के मजबूत इरादों को वोट दें।”

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!