हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
बलरामपुर। तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। रामानुजगंज तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के रीडर रामधन यादव का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो ग्रामीणों ने खुद बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए मांगे गए पैसे
विडियो के अनुसार, रामधन यादव मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के बदले ग्रामीणों से पैसे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी यह हरकत कैमरे में कैद कर ली। यह वीडियो स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों ने उठाई आवाज,प्रशासन पर सवाल
वीडियो बनाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तहसील कार्यालय में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने रिश्वत देने की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर लिया और इसे सार्वजनिक कर दिया। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि तहसील कार्यालय में बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं होता। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
देखे वीडियो
जांच के आदेश
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रामधन यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं, यह भी देखा जा रहा है कि क्या इसमें अन्य अधिकारियों की संलिप्तता है।