गरियाबंद में मोबाइल दुकान में सेंधमारी दिवाल में छेद कर लाखों के मोबाइल पार सुरक्षा के युग में सतर्कता की नई सीख ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद के अमलीपदर मुख्य चौराहे पर स्थित राजपूत इंटरप्राइजेस मोबाइल दुकान में चोरी। चोरों ने दीवार तोड़ी, 70 मोबाइल और सीसीटीवी डीवीआर ले गए। पुलिस जांच में जुटी। Pairi Times 24×7 में पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

20250930_110618
20250930_110551
20250930_110528
previous arrow
next arrow

गरियाबंद तकनीक और डिजिटल सुरक्षा के इस दौर में भी यदि कोई दुकान असुरक्षित हो जाए, तो यह सिर्फ़ घटना नहीं, एक चेतावनी बन जाती है। गरियाबंद जिले के अमलीपदर मुख्य चौराहे पर स्थित राजपूत इंटरप्राइजेस मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले ताला तोड़ा और फिर दुकान की दीवार के हिस्से को नुकसान पहुंचाकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने लगभग 70 नग से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर लिए, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे यह साफ़ है कि वारदात को पूरी तैयारी और समझदारी के साथ अंजाम दिया गया है।

गरियाबंद में मोबाइल दुकान में सेंधमारी

गरियाबंद में मोबाइल दुकान में सेंधमारी 5 साल में दूसरी बड़ी वारदात

यह पहली बार नहीं है जब अमलीपदर क्षेत्र में किसी मोबाइल दुकान को निशाना बनाया गया हो। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में यह दूसरी बार है जब इस दुकान में चोरी की घटना हुई है। इससे साफ है कि सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर व्यापारियों को अब नए सिरे से सोचने की ज़रूरत है।

पुलिस प्रशासन की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही अमलीपदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सबक और सीख

इस पूरी घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधुनिक समय में केवल ताले और दीवारें सुरक्षा की गारंटी नहीं हैं। अब स्मार्ट अलर्ट सिस्टम, ऑनलाइन मॉनिटरिंग और नाइट पेट्रोलिंग जैसी तकनीकों को अपनाना अनिवार्य हो गया है।

यह भी पढ़ें …. गज संकेत ऐप गरियाबंद के अफसर का कमाल जंगलों में की हाथियों की लाइव ट्रैकिंग, सीएम कॉन्फ्रेंस में हुई तारीफ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!