हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
जनगणना 2027 भारत सरकार ने 2027 में जनगणना कराने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ में समन्वय के लिए मनोज पिंगुआ नोडल अधिकारी नियुक्त। पढ़ें पूरी खबर।
गरियाबंद जनगणना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में बड़ा एलान हो गया है! भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि देश की अगली जनगणना वर्ष 2027 में होगी, और इसके लिए प्रदेश में पूरे ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया है राज्य के दिग्गज अफसर श्री मनोज कुमार पिंगुआ को। जी हां, छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें जनगणना गतिविधियों का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। मतलब – हर गली, हर मोहल्ले तक जनगणना की दस्तक पहुंचाने के लिए ‘पिंगुआ’ साहब ही कमांड संभालेंगे!

जनगणना 2027
जनगणना 2027 16 जून 2025 से ही तय हो गई थी जनगणना की टाइमलाइन
दिलचस्प बात ये है कि भारत सरकार ने जनगणना अधिनियम 1948 की धारा-3 के तहत 16 जून 2025 को ही अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसकी कॉपी अब छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक कर दी है। यानी केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जनगणना 2027 की तैयारियां अभी से शुरू होंगी, ताकि देश के सबसे बड़े आंकड़ों का महासंग्रह समय पर और सटीक तरीके से हो सके।
यहां होगा समन्वय
जनगणना का जिम्मा संभालने वाले मनोज कुमार पिंगुआ, वर्तमान में अपर मुख्य सचिव (गृह एवं जेल विभाग) हैं। कोई भी जिला या अधिकारी जनगणना से जुड़े सवालों के लिए सीधे उनसे मोबाइल नं. 9818146936 या Email: pinguamk@ias.nic.in पर संपर्क कर सकेगा।
क्या होगी अगली जनगणना की खास बात?
2027 की जनगणना में डिजिटल प्लेटफॉर्म, मोबाइल ऐप और नई तकनीक का उपयोग होने की पूरी उम्मीद है। यानी अब आंकड़े सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि रियल-टाइम अपडेट के साथ जुटाए जाएंगे। इससे योजनाएं और भी सटीक और जरूरत के हिसाब से बनेंगी।
यह भी पढ़ें ……देवभोग जेम-पोर्टल घोटाला 5 लाख का कबाड़ 15 लाख में सीएमओ साहब ने जाते जाते बजा दी भ्रष्टाचार की धुन ।