हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
CG शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में हाईकोर्ट ने आबकारी विभाग के 29 अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। ओवर बिलिंग, नकली बारकोड और डमी कंपनियों के जरिए हुआ हजारों करोड़ का घोटाला…अब गिरफ्तारी और राजनीतिक भूचाल तय।
गरियाबंद हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 29 अफसरों की जमानत याचिका खारिज कर दी। अब गिरफ्तारी की आशंका, EOW सख्त कार्रवाई की तैयारी में…सियासत में बढ़ी हलचल।

Cg शराब घोटाला
CG शराब घोटाला हाईकोर्ट का सख्त रुख
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने साफ कहा कि अधिकारी निचली अदालत में सरेंडर करें और वहीं से जमानत के लिए आवेदन लगाएं। अदालत ने टिप्पणी की कि इतने बड़े आर्थिक अपराध में अग्रिम जमानत का कोई औचित्य नहीं है।
कैसे हुआ हजारों करोड़ का घोटाला?
EOW की जांच में खुलासा हुआ है कि
ओवर बिलिंग,
फर्जी बारकोड,
और डमी कंपनियों के जरिए अवैध वसूली की गई।
आरोप है कि इस पूरे खेल में आबकारी विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे।
गिरफ्तारी की तलवार लटकी
20 अगस्त तक पेश होने का आदेश पहले ही जारी किया गया था। अब जब हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है, तो अधिकारियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि EOW किसी भी वक्त बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
राजनीतिक हलचल तेज
हजारों करोड़ का यह घोटाला लंबे समय से छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय रहा है। हाईकोर्ट के ताजा फैसले ने सियासी हलचल और तेज कर दी है। विपक्ष हमलावर है तो सत्ता पक्ष पर दबाव और बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें …डिप्टी कलेक्टर पर अनाचार का मामला दर्ज, शादी का वादा निकला सरकारी स्कीम ।