हिमांशु पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में चखना सेंटर बना अखाड़ा छुरा ब्लॉक में शराब दुकान के बाहर चखना सेंटर पर एक युवक ने बिना वजह कर्मचारी से मारपीट कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, आरोपी की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया पढ़ें पूरा मामला ।
गरियाबंद छुरा ब्लॉक के गादीकोट में रविवार की शाम कुछ ऐसा हुआ कि चखना सेंटर भी चकरा गया। शराब दुकान के बाहर लोगों की गपशप और गिलासों की खनक के बीच अचानक एक युवक ने ऐसा हंगामा मचाया कि सबकी नज़रें उधर टिक गईं। बिना बात के गुस्से में तपता यह युवक दुकान के अंदर घुस गया और अधेड़ उम्र के कर्मचारी को पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी कभी गाली देता है, कभी धमकी और बीच-बीच में खुद ही हीरो बनने की कोशिश भी करता है।

गरियाबंद में चखना सेंटर बना अखाड़ा आरोपी ने बिना बात स्टाफ के साथ कर दी मारपीट
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक युवक ने न सिर्फ एक बल्कि कई कर्मचारियों को झापड़ मारा, धक्का दिया और अपशब्दों की बौछार कर दी कुछ देर के लिए माहौल ऐसा लग रहा था मानो कोई लोकल रेसलिंग मैच चल रहा हो फर्क बस इतना कि यहां पहलवान के हाथ में ग्लव्स नहीं, गुस्सा था। आरोपी की मार के बाद अधेड़ काफी समय तक चुपचाप एक ही जगह बैठा रह गया ।
आरोपी का पिछला रिकॉर्ड
खास बात यह है कि यह युवक नया नहीं है। सूत्रों के अनुसार आरोपी पूर्व में भी चखना सेंटर पर मारपीट कर चुका है, लेकिन किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। यही कारण है कि उसका हौसला बुलंद था और उसने बिना वजह इतना हंगामा किया।
पुलिस बोली पहचान हो चुकी है, कार्रवाई तय है ।
छुरा थाना प्रभारी पवन वर्मा ने कहा, वीडियो सामने आते ही टीम जांच में जुट गई है। आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा, ताकि दूसरों को भी सबक मिले कि चखना का मतलब सिर्फ स्नैक्स होता है, मारपीट नहीं!
सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म ।
गरियाबंद में अब हर दुकान को CCTV के साथ संयम सेंसर भी लगाना होगा!
यह भी पढ़ें ….. एक्सपायरी की एक्सपेरिमेंट लैब राजिम के मेडिकल से निकली खांसी की खलबली गरियाबंद में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई सिर्फ निकला अमानत बिल निकाल फर्जी ।


