छत्तीसगढ़ बंद कल धर्मांतरण के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा गरियाबंद व्यापारी वर्ग ने भी दिया समर्थन से बस्तर तक रहेगा बंद ।

Sangani

By Sangani

छत्तीसगढ़ बंद 24 दिसंबर 2025 कांकेर आमाबेड़ा घटना और धर्मांतरण के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स का बंद को समर्थन गरियाबंद में पैदल मार्च और कलेक्टर को ज्ञापन पूरी खबर यहाँ पढ़ें पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा अब एक बड़ी चिंगारी बन चुका है कांकेर के आमाबेड़ा में हुई हिंसक घटना और प्रशासन के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में 24 दिसंबर को सर्व समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का बिगुल फूंक दिया है इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना ऐतिहासिक और पूर्ण समर्थन देकर एकजुटता दिखाई है व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक सांकेतिक बंद रहेगा और कहीं भी चक्काजाम नहीं किया जाएगा ताकि आम जनता को आवाजाही में परेशानी न हो । गरियाबंद के व्यापारी वर्ग ने भी दिया समर्थन ।

छत्तीसगढ़ बंद कल धर्मांतरण के खिलाफ

​छत्तीसगढ़ बंद कल धर्मांतरण के खिलाफ गरियाबंद में महासंग्राम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

​गरियाबंद जिले में बंद का असर व्यापक दिखने वाला है यहाँ के जनरल और किराना व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन दिया है

  • ​दोपहर 12 से 2 बजे तक जनसभा का आयोजन होगा
  • ​दोपहर 2 बजे नगर भ्रमण के बाद विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा
  • ​इसके बाद राष्ट्रपति के नाम गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

​चैंबर ऑफ कॉमर्स का कड़ा रुख अब चुप नहीं बैठेंगे

​रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि धर्मांतरण प्रदेश की शांति के लिए खतरा है और प्रशासन का रवैया निंदनीय है व्यापारी समाज इस अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर सहयोग करेगा उनके आह्वान पर सभी व्यापारिक प्रमुखों ने हाथ उठाकर बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया है

​सांकेतिक बंद से व्यापारियों के हितों की रक्षा

​पूर्व विधायक एवं चैंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कांकेर की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि विरोध का संदेश स्पष्ट और कड़ा जाना चाहिए उन्होंने सुझाव दिया कि बंद को इतना सुनियोजित रखा जाए कि व्यापारियों को कम से कम आर्थिक नुकसान हो ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी ने भी धर्मांतरण को समाज के लिए घातक बताते हुए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है

​सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताएंगे व्यापारी

​बैठक में चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी और जसप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि अब केवल बंद पर्याप्त नहीं है व्यापारियों को मुख्य चौराहों पर आकर कड़े शब्दों में अपना आक्रोश व्यक्त करना चाहिए सारंगढ़ सहित प्रदेश की सभी इकाइयों ने इस आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर ली है

​आम जनता के लिए अपील मेडिकल और पेट्रोल पंप रहेंगे खुले

​चैंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे बंद के एक दिन पूर्व ही अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदी कर लें उन्होंने स्पष्ट किया कि बंद के दौरान मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे ताकि मरीजों और आवश्यक यातायात में कोई बाधा न आए आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है और इसमें चक्काजाम जैसी कोई स्थिति नहीं रहेगी ।

यह भी पढ़ें …. छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में मिडनाइट सर्जरी, बदले गए एडिशनल SP स्तर के 60 अफसर ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!