हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
छत्तीसगढ़ बिजली दर 2025 छत्तीसगढ़ में नई बिजली दरें लागू! दरें बढ़ीं लेकिन सरकार का दावा नाममात्र वृद्धि, किसानों और ग्रामीणों के लिए राहत। पढ़िए पूरी रिपोर्ट pairi times 24×7 में।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ में बिजली दरों का नया झटका तो आया, लेकिन सरकार ने इसे ऐसा लपेटा है कि उपभोक्ताओं को लग रहा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2025-26 के लिए नई दरें मंजूर की हैं और अधिकारियों का दावा है कि सबकुछ हितकारी और विकासपरक है।

छत्तीसगढ़ बिजली दर 2025
छत्तीसगढ़ बिजली दर 2025 बिजली का झटका धीरे धीरे
दरअसल, बिजली बनाने में खर्च आता है 7 रुपए 2 पैसे प्रति यूनिट, लेकिन आम आदमी को दी जा रही सिर्फ 4 रुपए 10 पैसे में अब बताइए, इतना घाटा खाकर अगर कंपनी मुस्कुरा रही है, तो या तो वो बहुत दयालु है… या कुछ तो है जो हमें नहीं बताया जा रहा इस बार दरें औसतन सिर्फ 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ी हैं। यानी बिजली का झटका अब थोड़ा स्मार्टफोन चार्ज करने जैसा लगेगा छोटा लेकिन महसूस जरूर होगा।
किसानों को 50 पैसे की बढ़ोतरी से डरने की जरूरत नहीं
क्योंकि राज्य सरकार ने कहा है हम दे देंगे मतलब किसान सिर्फ पंप चलाएं, बिल की चिंता सरकार करेbचाहे वो बिल कितनी भी बिजली खींच ले। गैर घरेलू और अस्थायी कनेक्शनों को भी राहत मिली है, क्योंकि अब 1.5 गुना की बजाय 1.25 गुना टैरिफ ही देना पड़ेगा। क्या पता अगली बार आधा कर दें । अगर वोट ज्यादा चाहिए हुआ तो?
पर्यावरण की चिंता
करते हुए ई-व्हीकल चार्जिंग दरें औसत लागत के बराबर रखी गई हैं। यानी सस्ते के सपने देखने वाले ग्रीन योद्धाओं को अब भी झटका लगेगा लेकिन हरित ऊर्जा के नाम पर सहना पड़ेगा।
छूट भी लूट भी है
महिला स्वसहायता समूह, पोहा-मुरमुरा उद्योग, और अस्पतालों के लिए छूट बरकरार है। सरकार ने इसे सशक्तिकरण कहा है, जबकि कुछ लोग इसे सबको थोड़ी-थोड़ी राहत देकर सबको खुश रखने की चाल कह रहे हैं।
नया फॉर्मूला सीधा है
थोड़ा-थोड़ा बढ़ाओ, खूब प्रचार करो, और कह दो हमने तो सबके हित में किया है!
यह भी पढ़ें……जंगल के तीन ठिकानों से मिला नक्सली डंप, गरियाबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी,अपील लौट आओ अपनों के बीच!