The important meeting for the formation of the new executive committee of Chhattisgarh Journalists Welfare Union took place in Raipur. The final decision will be made on December 9th.
हिमांशु सांगाणी/ गरियाबंद
रायपुर: छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक राजधानी रायपुर के होटल महेंद्रा में 17 नवंबर को संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने दीपावली के अवसर पर सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बैठक की शुरुआत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सत्र के लिए नई प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में संगठन को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने पर गहन चर्चा हुई। वरिष्ठ पदाधिकारियों मुन्नीलाल अग्रवाल, पी.के. तिवारी और विजयलक्ष्मी चौहान ने मौजूदा नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि अमित गौतम के कुशल नेतृत्व में यूनियन ने पत्रकारों के हितों के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। सर्वसम्मति से अमित गौतम को आगामी सत्र के लिए भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में विभिन्न जिलों से आए अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए यूनियन की मजबूती के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। दुर्ग जिले के अध्यक्ष शमशेद खान के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें विशेष सम्मान दिया गया और उनके लिए केक काटा गया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।
अमित गौतम ने अपने संबोधन में संगठन की निष्ठा और समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि आगामी 9 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में होने वाले अधिवेशन में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने सदस्यों को संगठन के कार्यों में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और निष्क्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियों से दूर रखने का संकेत भी दिया।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों के सम्मान में उपहार वितरित किए गए और दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महेश आचार्य, बलराज नायडू, मनीष तिवारी, हिमांशु संघाणी, राजेश पांडेय समेत विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
9 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में होने वाला अधिवेशन नई कार्यकारिणी की दिशा तय करेगा, जो यूनियन के आगामी कार्यों और रणनीतियों को नया मोड़ दे सकता है।