छत्तीसगढ़ सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए 10 साल से अधिक पुराने 25 हजार तक के VAT बकाए खत्म करने का ऐलान किया है। करीब 40 हजार व्यापारियों को मिलेगा फायदा और 62 हजार मुकदमे होंगे खत्म देखिए पैरी टाइम्स की खास रिपोर्ट ।
गरियाबंद कैबिनेट में पास हुआ बकाया माफी और जीएसटी शांति विधेयक 40 हजार व्यापारी बोले अब राहत मिली सायबाबा छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों के माथे की पुरानी शिकन अब हटने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने वो कर दिखाया जो सालों से फाइलों में धूल खा रहा था। जी हां, अब 10 साल से अधिक पुराने 25 हजार तक के वैट बकाए को सरकार माफ करने जा रही है। वो भी बिना नोटिस, बिना धारा और बिना ड्रामा! इस फैसले से करीब 40 हजार छोटे व्यापारी राहत की सांस ले सकेंगे, जबकि 62 हजार से अधिक मुकदमे खुद-ब-खुद अदालतों से विदा हो जाएंगे। इसे कहते हैं । सर्जिकल स्ट्राइक ऑन पेपरवर्क!

छत्तीसगढ़ GST संशोधन 2025
छत्तीसगढ़ GST संशोधन 2025 बिल्डर्स नहीं, अब व्यापारियों के अच्छे दिन!
कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 और बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति निपटान संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी दी गई है। यानी अब टैक्स सिस्टम में होगा “ऑपरेशन सिंप्लिफिकेशन ।
GST में भी राहत पैकेज – बुलेट ट्रेनों जैसा तेज सुधार
IGST RCM का वितरण अब सीधे ब्रांच ऑफिस में भी किया जा सकेगा।
अपील में जमा राशि अब 20% नहीं, सिर्फ 10% – यानी आधी टेंशन!
वाउचर पर टैक्स की उलझन खत्म, ‘टाइम ऑफ सप्लाई’ का ड्रामा समाप्त।
तंबाकू वालों की अब खैर नहीं – पूरा सप्लाई चेन आएगा नजर में!
कैपेसिटी बेस्ड टैक्सेशन के नाम पर अब तंबाकू कारोबारियों पर लगेगा ट्रेस एंड ट्रैक सिस्टम ताकि निर्माण से लेकर चिलम तक हर डिब्बा रहे सरकार की नजर में।
स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन वालों के लिए भी जीएसटी छुट्टी
SEZ वेयरहाउस में बिना मूवमेंट के की गई डील अब जीएसटी से बाहर – यानि अब व्यापारी बोलेगा –फिजिकल मूवमेंट नहीं तो टेक्स भी नहीं!
यह भी देखे ….छत्तीसगढ़ बिजली दर 2025 बिजली के झटके में भी राहत दरें बढ़ीं, मगर सरकार कह रही टेंशन मत लो, सब ठीक है।