छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान गरियाबंद की शान एसडीओपी निशा सिंह को मिला राज्य स्तरीय पुलिस सम्मान ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान गरियाबंद की एसडीओपी निशा सिन्हा को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन और सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनजागरूकता के लिए 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा घोषित राज्य स्तरीय पुलिस पुरस्कार सूची में इस बार गरियाबंद का नाम खासतौर पर गूंजा। जिले की निडर और तेजतर्रार अफसर एसडीओपी निशा सिन्हा को महिला और बच्चों से जुड़े मामलों, विशेषकर एट्रोसिटी एक्ट से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही, बेहतरीन जांच (Best Investigation) और सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह पुरस्कार उन्हें शुक्रवार, 15 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान

छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान

छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान एट्रोसिटी मामलों में त्वरित कार्रवाई और न्याय

पिछले एक साल में, निशा सिन्हा ने महिला और बच्चों से जुड़े कुल 43 मामलों में न केवल त्वरित एफआईआर और जांच सुनिश्चित की, बल्कि पीड़ितों को राहत राशि दिलाने की दिशा में भी तेजी दिखाई। इनमें से 20 मामलों में राहत राशि स्वीकृत होकर पीड़ितों तक पहुंच चुकी है, जबकि बाकी मामलों पर कार्रवाई जारी है। खास बात यह है कि इन मामलों में से 12 प्रकरणों में दोष सिद्ध हुए, जिनमें दो मामलों में 20 साल की सजा और एक मामले में 10 साल की सजा अदालत से दिलवाई गई जो उनके सशक्त अनुसंधान का नतीजा है।

दोष सिद्ध करवाने में उल्लेखनीय सफलता

निशा सिन्हा ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव-गांव और स्कूल-कॉलेज में पहुंचकर लोगों को कानून, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। इस पहल ने न केवल जनता और पुलिस के बीच विश्वास मजबूत किया, बल्कि अपराध की रोकथाम में भी मदद की।

पीड़ितों तक राहत राशि पहुंचाने में अग्रणी

एसडीओपी निशा सिन्हा ने गरियाबंद में पदभार संभालते ही अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पीड़ितों के त्वरित न्याय और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। नक्सल प्रभावित इलाकों में सफल अभियानों से लेकर महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम तक, उन्होंने अपने कार्यकाल में कई सराहनीय पहलें कीं।

सामुदायिक पुलिसिंग से बढ़ा जनविश्वास गरियाबंद के लिए गर्व का क्षण

पुरस्कार की घोषणा पर निशा सिन्हा ने कहा, यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत और जनता के भरोसे का परिणाम है। यह मुझे और मजबूती से न्याय दिलाने के लिए प्रेरित करेगा। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि निशा सिंह ने गरियाबंद का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है।

यह भी पढ़ें…….. फिंगेश्वर में नशेड़ी गुरुजी का कारनामा छात्र पर कार चढ़ाने की कोशिश, गाली-गलौज और धमकी का आरोप

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!