गरियाबंद में ‘यातायात पाठशाला’ का क्लास शुरू, ट्रैफिक नियमों पर परीक्षा भी!

Photo of author

By Himanshu Sangani

गरियाबंद पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है! आए दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में ‘यातायात पाठशाला’ की शुरुआत की गई है। यह कोई साधारण पाठशाला नहीं है, बल्कि यहाँ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है, साथ ही परीक्षा भी ली जा रही है!

क्लास में क्या-क्या हो रहा है?

👉 प्रश्नोत्तरी चैलेंज: यातायात पाठशाला में नियमों पर 25 सवालों की क्विज ली जा रही है। गलत जवाब दिया तो समझाइश पक्की!
👉 डर का अहसास: पूर्व में हुए सड़क हादसों की तस्वीरें और अखबार की कटिंग दिखाई जा रही हैं, ताकि लोग देखें कि लापरवाही की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।
👉 सीधे समझाइश: हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, नशे में गाड़ी न चलाना, फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग न करना – इन सब पर खास जोर दिया जा रहा है।

कौन चला रहा है ये अनोखी यातायात पाठशाला?

इस यातायात पाठशाला की पहल की अगुवाई यातायात डीएसपी गोपाल वैश्य और उनकी टीम कर रही है, जिसमें सउनि रामाधार मरकाम भी शामिल हैं। इनका मकसद साफ है – सड़क हादसों को रोकना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना।

गरियाबंद पुलिस की अपील

अगर आप भी सुरक्षित सफर करना चाहते हैं, तो ‘यातायात पाठशाला’ का हिस्सा बनें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। वरना, अगली बार आपको भी इस पाठशाला में क्लास अटेंड करनी पड़ सकती है!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!