मोबाइल में आया अनजान लिंक क्लिक किया तो खाता साफ गरियाबंद पुलिस की चेतावनी वायरल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

मोबाइल में आया अनजान लिंक क्लिक किया तो खाता साफ गरियाबंद पुलिस ने अनजान लिंक और APK फाइल से बचने की चेतावनी जारी की। साइबर ठगी से बचाव के लिए 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें देखिए पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर ।


गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर आम जनता को अलर्ट किया है। जिले में साइबर ठगों का नेटवर्क तेजी से सक्रिय होता जा रहा है। इन ठगों का नया हथियार है अनजान लिंक और APK फाइलें, जिन्हें आपके मोबाइल पर भेजकर आपकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल उड़ाई जा रही हैं।

मोबाइल में आया अनजान लिंक क्लिक किया तो खाता साफ

मोबाइल में आया अनजान लिंक क्लिक किया तो खाता साफ

मोबाइल में आया अनजान लिंक क्लिक किया तो खाता साफ ऐसे क्या भेजते हैं ठग?


गरियाबंद एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि हले एक मैसेज आता है आपका KYC अपडेट नहीं हुआ बिजली बिल नहीं भरा गया इनाम जीत लिया या डिलीवरी फेल साथ में एक लिंक या APK फाइल होती है। बस आपसे एक गलती होती हैनक्लिक करने की और आपका पूरा फोन, बैंक अकाउंट, फोटो, डेटा सब ठगों के पास चला जाता है।

गरियाबंद पुलिस ने क्यों चेताया ?


गरियाबंद एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। कुछ लोग तो लाखों की चपत खा चुके हैं। इसलिए पुलिस ने जनता से अपील की है कि

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
किसी भी APK या संदिग्ध ऐप को डाउनलोड न करें।
कोई शक हो तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें।
https://cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें।

साइबर ठगों से खुद को बचाइए, जागरूक बनिए

पुलिस की मानें तो साइबर अपराध से बचने का सबसे आसान तरीका है सोच समझकर क्लिक करना। अनजान लिंक को नजरअंदाज करें, लालच में न आएं और कोई भी ऐप सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें।

Pairi Times 24×7 की अपील

अगर आपको भी कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक आया है, तो तुरंत स्क्रीनशॉट लें, नंबर नोट करें और पुलिस को बताएं। आपकी सतर्कता दूसरों को ठगी से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें….राजिम में रेत की लूट और प्रशासन की अघोषित छुट नदियां सूख रहीं सेटिंगें चल रही जाने राजिम में रेत के महाकुंभ का खेल ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!