कलेक्टर और सीआरपीएफ अफसर बना ठग । पत्रकार से सस्ते फर्नीचर के नाम पर ठगी की कोशिश ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु….पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

कभी कलेक्टर, कभी सीआरपीएफ अफसर… और शिकार बना एक पत्रकार! ठगी का ऐसा नया तरीका सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे आखिर असली था कौन और नकली कौन? सच्चाई जानकर आप चौंक उठेंगे पढ़ें पूरी खबर पहले टाइम्स पर ।

गरियाबंद डिजिटल ठगी का दौर अब ऐसे मुकाम पर पहुँच चुका है कि ठग अब मंत्री–संत्री बनना छोड़, कलेक्टर और सीआरपीएफ अधिकारी बनकर जनता (और पत्रकारों तक) को लुभाने लगे हैं! ताज़ा मामला देवभोग का है, जहाँ एक ठग ने पहले कांकेर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर बनकर पत्रकार से संपर्क किया, फिर अगले ही दिन सीआरपीएफ अफसर संतोष कुमार बनकर सामान बेचने का नया सरकारी ऑफर लॉन्च कर दिया।

फेसबुक पर शुरू हुआ ठगी का सरकारी ड्रामा

देवभोग के पत्रकार मनमोहन नेताम को फेसबुक पर एक मैसेज मिला मैं कांकेर कलेक्टर बोल रहा हूँ, मेरा एक दोस्त है गरियाबंद में, जो सीआरपीएफ में है, उसका ट्रांसफर हो गया है… सारा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते में बेचना है।

80 हजार दे दो सारा सामान ले लो

पत्रकार ने सोचा, वाह! सरकारी संपर्क से अब फर्नीचर भी कलेक्टर डिस्काउंट में मिलेगा लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अगले ही दिन सीआरपीएफ अफसर संतोष कुमार के नाम से ठग का दूसरा कॉल आया सर, बस 80 हजार भेज दो, बाकी मैं आपका सब कुछ भेज दूँगा! यानी ठग का पूरा मिशन था सरकारी नाम, सस्ते सामान, और झटपट ठगने का प्लान!

पत्रकार की समझदारी ने बचाया खेल

जब ठग ने क्यू आर कोड भेजकर रकम देने की बात की, तो पत्रकार को कुछ गड़बड़ लगी। उसने तुरंत मामले की पता साजी की और कलेक्टर से संपर्क किया साथ ही, असली कांकेर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को भी इस ठगी की खबर दी गई। कलेक्टर महोदय ने स्वयं कांकेर पुलिस में इस फर्जी आईडी और ठगी के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है।

सरकारी रैंक दिखा ठगी का नया तरीका

अब ठगों की सरकारी रैंक देखकर लगने लगा है कि आने वाले वक्त में कोई मुख्यमंत्री बनकर भी लोन ऑफर भेज सकता है।
जनता को अब ठगी से नहीं, सरकारी पहचान वाले ठगों से बचने की ज़रूरत है। कहावत सही निकली ऑनलाइन ठगी में अब अफसर भी बेरोजगार नहीं ।

यह भी पढ़ें … गरियाबंद वार्ड का नेता बना कांट्रेक्टर अब नाली नहीं, जनसेवा लिमिटेड चल रही, 2 साल से फंसा विकास ऊपर ढक्कन नहीं, नीचे जवाबदेही नहीं ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!