गरियाबंद: जंगल में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने IED बमों को किया डिफ्यूज ,देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मैनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए टिफिन बम (Tiffin Bomb) और पाइप बम (Pipe Bomb) को बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad – BDS) ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। अगर ये IEDs (Improvised Explosive Devices) फट जाते, तो न सिर्फ जवानों बल्कि ग्रामीणों और मवेशियों की जान को भी गंभीर खतरा हो सकता था।

नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और दस्तावेज बरामद

जिला बल गरियाबंद E-30 और 65वीं बटालियन CRPF की संयुक्त टीम जब जंगल में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रही थी, तब जवानों को नक्सलियों के ठिकाने से विस्फोटक और संदिग्ध सामान मिला। बरामद सामग्री में शामिल हैं:
✔ BGL Round (ग्रेनेड लॉन्चर के गोले)
✔ Electronic Detonator (इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर)
✔ Battery & Solar Plate (बैटरी और सोलर प्लेट)
✔ Naxal Documents & Uniform (नक्सली दस्तावेज और वर्दी)
✔ Wires, Switches, Scissors & Axe (वायर, स्विच, कैंची और कुल्हाड़ी)

नक्सल उन्मूलन अभियान रहेगा जारी!

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गरियाबंद पुलिस और CRPF की टीम लगातार ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षा बलों की तेज कार्रवाई से नक्सलियों की यह साजिश समय रहते नाकाम हो गई। जवानों की इस साहसिक कार्रवाई से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।

🚨 नक्सली गतिविधियों और सुरक्षा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें ‘Pairy Times 24×7’!

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!