क्राइम न्यूज़ 67 साल का आशिक और 30 साल की प्रेमिका शक ने ली जान, धमतरी में दिल दहला देने वाली वारदात

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

क्राइम न्यूज़ 67 साल का आशिक धमतरी में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम धमतरी जिले के हसदा गांव में 67 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 30 साल की प्रेमिका की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शक बना हत्या की वजह, मासूम बेटा घायल। पढ़ें पूरी खबर।

गरियाबंद/धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र की हसदा गांव से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां 67 साल का बुजुर्ग आशिक जगन्नाथ जांगड़े अपने से आधी उम्र से भी कम की प्रेमिका पुष्पलता मारकंडे (30 वर्ष) का कत्ल कर बैठा। वजह? वही पुरानी, मगर सबसे खतरनाक बीमारी – शक का वायरस ।

क्राइम न्यूज़ 67 साल का आशिक

क्राइम न्यूज़ 67 साल का आशिक

क्राइम न्यूज़ 67 साल का आशिक 30 साल की जान पर भारी पड़ गया

बताया जा रहा है कि मृतिका का पति पिछले एक साल से जेल में है। इसी दौरान बुजुर्ग प्रेमी का आना-जाना इतना बढ़ा कि मोहब्बत का किस्सा शुरू हो गया। लेकिन मोहब्बत के साथ बुजुर्ग आशिक के दिल में जासूसी सीरियल वाला शक भी घर कर गया। देर रात गुस्से में उसने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

मासूम बेटे पर भी हमला, अब कौन संभालेगा जिंदगी?

इस वारदात में महिला का 5 साल का बेटा भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब पिता जेल में और मां अब इस दुनिया में नहीं, तो मासूम की जिंदगी का सहारा कौन बनेगा?

पुलिस की कार्रवाई

वारदात की जानकारी प्रार्थी लीलेश बंजारे (30 वर्ष) ने करेली बड़ी चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े (67 वर्ष, ग्राम हसदा) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 127/25 धारा 103, 115(2) बीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

अवैध संबंध और बेमेल रिश्ते ने तबाह किया परिवार

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती लेकिन धमतरी का यह केस साबित करता है कि शक की भी कोई सीमा नहीं होती। 67 की उम्र में जहां लोगों को राम-नाम का सहारा लेना चाहिए, वहां बुजुर्ग आशिक ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में खून-खराबा कर दिया। नतीजा एक परिवार तबाह, एक मासूम बेसहारा और गांव में खौफ का माहौल।

यह भी पढ़ें….गरियाबंद में हुटरवाला हीरो गिरफ्तार शराब के नशे में इनोवा बन गई सरकारी गाड़ी ।

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow
कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!