दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना अश्लीलता का अड्डा? वायरल वीडियो में BJP नेता का नाम, कांग्रेस का तंज

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना अश्लीलता का अड्डा मंदसौर (मध्य प्रदेश)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने बवाल मचा रखा है। जगह है दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे और समय—13 मई 2025 की रात करीब 8 बजे। लेकिन यह तारीख एक नेता की सियासी छवि के लिए ‘काली रात’ साबित हो रही है।

मध्यप्रदेश खबरों के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि बीजेपी से जुड़े मनोहरलाल धाकड़ हैं, जिनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। कैमरे में जो कुछ कैद हुआ है, उसे देखकर कोई भी शर्म से आंखें फेर ले। कार का नंबर MP14 CC 4782, जगह हाईवे के बीचोबीच, और हरकत—वो जिसे शब्दों में बयान करना भी मुश्किल है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना अश्लीलता का अड्डा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना अश्लीलता का अड्डा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बना अश्लीलता का अड्डा कार रोकी और कैमरे में कैद हो गई ‘कथा’; वीडियो देख आंखें बंद कर लेंगे आप!

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे हाई सिक्योरिटी कैमरे ने सबकुछ रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और मनोहरलाल धाकड़ जैसे दिखने वाला शख्स कार से आपत्तिजनक स्थिति में उतरते हैं। इसके आगे का वीडियो इतना आपत्तिजनक है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सफाई दी कि “वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं, ऑनलाइन सदस्य हो सकते हैं।” साथ ही, जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही गई।

कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, शेयर की फोटो BJP नेताओं संग

मंदसौर कांग्रेस ने इस मसले पर जमकर हमला बोला है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ने मनोहरलाल धाकड़ की BJP नेताओं के साथ फोटो और अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा । उन्होंने दावा किया कि ये कोई पहला मामला नहीं है और उज्जैन, विदिशा, भोपाल, जबलपुर जैसे कई जिलों में ऐसे ‘चरित्र’ बार-बार सामने आते रहे हैं।

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा चरम पर


Pairi Times 24×7 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह ज़रूर मानता है कि राजनीति का ‘चरित्र’ जनता के कैमरे से अब छिप नहीं सकता।

यह भी देखें …….5 घंटे की थाली 8 करोड़ की दलाली यह बोरे बासी था या बजट भोज

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!