पुल निर्माण मांग जब नेता साहब ने फाइल छोड़ दी और पकड़ लिया पिल्हर मैनपुर के खतरनाक स्टापडेम पर पिल्हरों को कूदते हुए विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और पुल निर्माण व मरम्मत का आश्वासन दिया।
गरियाबंद/मैनपुर बारिश और बाढ़ के बीच मैनपुर का स्टापडेम इस कदर जर्जर हो चुका है कि उस पर चलना भी किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं। 20 फीट गहरे गड्ढे और 3 फीट चौड़े पिल्हर और इन्हीं पर रोज़ाना बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। लेकिन इस बार फाइलों में अटकने के बजाय विधायक जनक ध्रुव खुद इस एडवेंचर ट्रैक पर उतर आए।

पुल निर्माण मांग
पुल निर्माण मांग, ग्रामीण बोले साहब, अब तो हमारी भी सुन लो
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में स्कूल जाना नामुमकिन हो जाता है, कई बार लोग फिसल चुके हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ देखेंगे बोलकर निकल जाते हैं। जब शिकायत विधायक जनक ध्रुव तक पहुंची, तो उन्होंने मौके पर जाने का फैसला किया और पिल्हरों पर छलांग लगाते हुए मोहल्ले में पहुंचे। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, सरपंच श्रीमति हनिता नायक, पूर्व सरपंच श्रीमति सरिता ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि भी थे।

तुरंत कार्रवाई का भरोसा, रपटा और मरम्मत की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि नदी के ऊपरी हिस्से में रपटा और टूट चुके स्टापडेम की मरम्मत सबसे जरूरी है। जनक ध्रुव ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को तुरंत गरियाबंद कलेक्टर और संबंधित मंत्री के पास ले जाएंगे और समाधान की दिशा में तेजी से काम करेंगे।
नेता नहीं, श्रमिक बनकर किया काम
निरीक्षण के दौरान, स्टापडेम पर फंसे बड़े-बड़े झाड़ और मलबे को विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान में हटाया। यह देखकर भीड़ में खड़े लोग बोले साहब, आप तो सिर्फ बात करने नहीं, करने भी आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार भी हल नहीं निकला, तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है।
यह भी पढ़ें ..कोटपा कार्यवाही स्कूल टाइम में सिगरेट पार्टी आत्मानंद हाईस्कूल के पास धूम्रपान करते दो युवक रंगे हाथों पकड़े