छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर रोक: डीजीपी ने जारी किया सख्त आदेश ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


गरियाबंद छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने एलर्ट परिस्थितियों को देखते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां आगामी आदेश तक रद्द कर दी हैं। साथ ही मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है।


डीजीपी अरुण देव गौतम ने जारी किया निर्देश

रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर से पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम द्वारा एक सख्त प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान संवेदनशील परिस्थिति को देखते हुए सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश न दिया जाए।


छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द

छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द

छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर सख्त रोक

आदेश में कहा गया है कि अति आवश्यक परिस्थितियों और अनिवार्य शासकीय कार्यों को छोड़कर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके साथ ही सभी इकाइयों को यह निर्देश भी दिया गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल को पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखा जाए।


सभी रेंज और इकाई प्रमुखों को भेजी गई प्रतिलिपि

यह निर्देश पुलिस मुख्यालय के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों जैसे—

सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसबल) सरगुजा व बस्तर

समस्त उप पुलिस महानिरीक्षक
को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।


आदेश प्रभावी, आगामी निर्देश तक लागू रहेगा

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और आगामी निर्देश तक सभी छुट्टियां निरस्त रहेंगी। इस निर्देश का उद्देश्य प्रदेश में किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल की पूर्ण उपस्थिति और तत्परता सुनिश्चित करना है।

और भी खबरें देखें….गरियाबंद में सीएम विष्णुदेव साय का अचानक दौरा जिले की इस पंचायत में लग रही सुशासन चौपाल

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!