आदित्य शुक्ला / धमतरी
धमतरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जालमपुर इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 पाव देशी मसाला शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 3,520 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला?
सिटी कोतवाली थाना को सूचना मिली थी कि जालमपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी रामचंद्र चंदनिया (49), निवासी जैत खंभ, जालमपुर, धमतरी, के पास से थैले में रखी हुई 32 पाव देशी मसाला शराब बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की मुहिम जारी
धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक महेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक हरीश साहू, आरक्षक भागवत खांडेकर, डायमंड यादव, और महिला आरक्षक प्रार्ची गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय जनता का सहयोग जरूरी
धमतरी पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।