हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
फिंगेश्वर में नशेड़ी गुरुजी का कारनामा गरियाबंद के फिंगेश्वर में शासकीय शिक्षक खोवा दीवान पर 12वीं कक्षा के छात्र ने कार चढ़ाने, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत दर्ज।
गरियाबंद क्लासरूम से सड़क तक शिक्षा का नया सिलेबस जिले के फिंगेश्वर कस्बे में शिक्षा विभाग के एक गुरुजी ने पढ़ाई का नया तरीका ईजाद कर दिया है और वो भी खुलेआम सड़क पर। शासकीय ठाकुर दलजंगन स्कूल में पदस्थ शिक्षक खोवा दीवान पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 12 के छात्र देवांश ध्रुवे को न सिर्फ गाली दी, बल्कि शराब के नशे में कार चढ़ाने की कोशिश भी की।

फिंगेश्वर में नशेड़ी गुरुजी
फिंगेश्वर में नशेड़ी गुरुजी का कारनामा छात्र का आरोप गुरुजी ने नशे में दी प्रैक्टिकल क्लास
देवांश का कहना है कि वह रोज़ की तरह स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में गुरुजी अपनी कार लेकर पहुंचे और अचानक कार को उसकी ओर घुमा दिया। छात्र ने जब इस हरकत पर रोक लगाने की कोशिश की, तो गुरुजी का पाठ्यक्रम बदल गया । गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और धमकी शामिल हो गई। आरोप है कि उस वक्त गुरुजी शराब के नशे में थे और उनका अंदाज़ क्लासरूम के लेक्चर से कहीं ज्यादा डरावना था।
स्कूल से घर जा रहा था, तभी गुरुजी ने कार चढ़ाने की कोशिश की, गाली दी और मारपीट करने की धमकी दी।
— देवांश ध्रुवे, छात्र
पुलिस के परीक्षा हॉल में अब गुरुजी की बारी
इस घटना से नाराज़ छात्र ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देवांश ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह के शिक्षकों से पढ़ाई नहीं, डर फैलता है। अब पुलिस के पास यह एग्जाम कॉपी है, जिसमें उन्हें यह तय करना होगा कि गुरुजी को पास किया जाए, फेल किया जाए या सीधे निलंबन का सर्टिफिकेट थमा दिया जाए।
गांव में चर्चा, विभाग में सरप्राइज टेस्ट की उम्मीद
घटना के बाद से फिंगेश्वर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह शिक्षा विभाग का फील्ड वर्क है, जबकि अन्य का मानना है कि यह शिक्षक-छात्र संबंधों का सबसे खराब उदाहरण है। शिक्षा विभाग से भी उम्मीद की जा रही है कि वह इस रोड-टेस्ट पर जल्द कार्रवाई करेगा, वरना ऐसे गुरुजी शिक्षा की गाड़ी को कहीं भी मोड़ सकते हैं।
यह भी देखे ….. 50 साल से मां बनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, फिर भी अस्थाई का ठप्पा सरकार के लिए अब भी मजदूर 1 सितंबर को राजधानी में हल्लाबोल