हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद में नशे और रफ्तार का ब्लास्ट
गरियाबंद में नशे और रफ्तार का ब्लास्ट
हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद में नशे और रफ्तार का ब्लास्ट
गरियाबंद में नशे और रफ्तार का ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग माना बस्ती तूता से लोहझर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में गाड़ी की रफ्तार और नशे ने मिलकर खेल बिगाड़ दिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण सभी को रायपुर रेफर कर दिया गया।
ये सभी माना बस्ती तूता के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की हर एंगल से जांच की जा रही है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी के अनुसार, कार सवार सभी युवक नशे की हालत में थे। अब यह जांच का विषय है कि गाड़ी कौन चला रहा था और हादसा किस वजह से हुआ।
और भी खबरें देखें……गरियाबंद ब्रेकिंग देवभोग में बेकाबू बोलेरो का कहर, पति-पत्नी को उड़ा कर बाइक से जा टकराई ,देखे वीडियो