हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में हाथियों की दोहरी धमक जंगल से झरने तक खतरा! एक खतरनाक हाथी अब चिंगरापगार की ओर, दूसरा दूसरे इलाके में सक्रिय गरियाबंद जिले में खतरनाक हाथी अब चिंगरापगार जलप्रपात क्षेत्र में पहुंच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जलप्रपात को बंद कर दिया गया है। जानें अब तक की स्थिति।
गरियाबंद जिले में हाथियों की मौजूदगी अब और भी खतरनाक होती जा रही है। दो दंतैल हाथियों में से एक जिसे वन विभाग ने अत्यधिक आक्रामक और खतरनाक श्रेणी में रखा है । वह अब चिंगरापगार जलप्रपात क्षेत्र की ओर बढ़ चुका है। वहीं दूसरा हाथी अभी भी पांडुका क्षेत्र के अलग इलाके में सक्रिय है।

गरियाबंद में हाथियों की दोहरी धमक
गरियाबंद में हाथियों की दोहरी धमक चिंगरापगार जलप्रपात को पर्यटकों के लिए किया गया बंद, बेरिकेट्स और पुलिस तैनात
पांडुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिंगरापगार जलप्रपात को पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पास के जंगल में खतरनाक हाथी के मूवमेंट के चलते वन विभाग और प्रशासन ने जलप्रपात जाने वाले रास्ते पर बेरिकेट्स लगाकर आम लोगों की एंट्री रोक दी है। साथ ही, सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
मायूस लौटे पर्यटक, छुट्टियों की प्लानिंग पर फिरा पानी
छुट्टी के दिन चिंगरापगार जलप्रपात की खूबसूरती निहारने पहुंचे पर्यटक हाथी अलर्ट के कारण मायूस होकर लौटते नजर आए। कुछ परिवारों ने बताया कि वे रायपुर और महासमुंद से यहां घूमने आए थे, लेकिन जंगल में हाथी की मौजूदगी के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया।
पहले भी मचा चुका है कहर सरकड़ा व खदराही में दिखा था आतंक
कुछ दिन पहले ही दोनों हाथी अलग-अलग जगहों पर नजर आए थे एक फिंगेश्वर के सरकड़ा जंगल में और दूसरा खदराही गांव में। वहां भी फसलों को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने की खबरें आई थीं। अब उनमें से खतरनाक हाथी चिंगरापगार की ओर आ गया है।
वन विभाग ने जारी की चेतावनी लोग जंगल और झरनों से दूर रहें
खतरनाक हाथी अब पर्यटक स्थल के पास
चिंगरापगार जलप्रपात अस्थायी रूप से बंद
आसपास के गांवों को भी सतर्क रहने की सलाह
वन विभाग, पुलिस और SDRF की टीमें सक्रिय
अब तक की स्थिति एक नजर में
खतरनाक हाथी चिंगरापगार वॉटरफॉल क्षेत्र में
दूसरा हाथी पांडुका रेंज के जंगलों में
30+ गांव पहले से हाई अलर्ट पर
झरझरा माता वॉटरफॉल, खदराही, सरकड़ा – पहले से प्रभावित क्षेत्र
भारी बारिश के चलते ट्रैकिंग में परेशानी
सैलानी कृप्या सावधानी बरते
गरियाबंद में हाथियों की दोहरी मौजूदगी से खतरा बढ़ गया है। कृपया जंगल, वॉटरफॉल और सूनसान इलाकों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी वन विभाग कार्यालय से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें……. बीजापुर मुठभेड़ जंगल बना रणभूमि, 4 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद