हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद/देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी पर देवभोग से रायपुर की ओर जा रही महेश ट्रेवल्स की एक यात्री बस कुछ देर पहले हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, इंदागांव से लगभग 10 किलोमीटर आगे मोड़ पर ट्रक को साइड देने के दौरान बस सड़क से उतरकर नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में बस में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते दुर्घटना पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CG 04 FA 0786 के बस चालक ने सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक को रास्ता देने की कोशिश की, जिसके चलते बस असंतुलित होकर नाले में जा गिरी ।
घटनास्थल पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। अब बस को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।