हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
करंट का किलर बोर गरियाबंद के कदलीमुड़ा गांव में करंट की चपेट में आने से युवक गिरधारी बीसी की दर्दनाक मौत, देवभोग पुलिस कर रही जांच, गांव में मातम का माहौल
गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत कदलीमुड़ा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बोरवेल में लगी बिजली सप्लाई में अचानक करंट फैलने से 28 वर्षीय युवक गिरधारी बीसी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इतनी भयावह थी कि मृतक के शरीर में करंट के झटके से कई जगह झुलसने के निशान पाए गए हैं।

करंट का किलर बोर
करंट का किलर बोर घटना के बाद तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में गिरधारी को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, गिरधारी अपने घर के बोर में मोटर चालू करने गया था, तभी करंट के संपर्क में आ गया और कुछ ही पलों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई। इस हादसे के बाद कदलीमुड़ा गांव में शोक की लहर है और परिजन सदमे में हैं।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, देवभोग पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बोरवेल और विद्युत कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बोर में लगे पंप की अर्थिंग में खराबी के चलते पूरे बोरवेल में करंट फैल गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल गांव में बिजली विभाग के अफसरों को भी बुलाया गया है ताकि करंट के स्रोत की सही वजह पता चल सके।
हादसा रोकने ग्रामीणों ने अपील
गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, पर अब तक कोई ठोस रोकथाम नहीं हो पाई है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही से गिरधारी की जान गई? ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बोरवेल में बिजली सप्लाई की सुरक्षा जांच अनिवार्य कराए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें…..नवापारा खौफनाक मर्डर मिस्ट्री वार्ड 9 के राजा कोसरे की चाकूबाजी में मौत, रिश्ते में ही छुपा है कातिल ?