गरियाबंद, जिले में शहीदों की कुर्बानियों को सजीव रखने और उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भापुसे) ने अनूठी पहल की। शहीद परिवार सम्मान कार्यक्रम के तहत जिले के अमर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में 11 शहीदों के परिवार शामिल हुए,
कार्यक्रम में 11 शहीदों के परिवार शामिल हुए, जिनमें अमर शहीद फणेश्वर कुमार सिन्हा, होमेश्वर कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, भीष्म कुमार यदु, किशोर पाण्डेय, देवलाल नेताम, गौरव मरकाम, भोज सिंह टांडिल्य, डिगेश्वर शांडिल्य, सूर्यप्रकाश सोनवानी और सुख सिंह फरस के परिजन उपस्थित थे। हर परिवार को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें राजधानी रायपुर में आयोजित “राष्ट्रपति निशान अलंकरण” समारोह में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।
संवेदनशील प्रशासन का प्रतीक बना कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान परिजनों से संवाद कर उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझने का प्रयास किया। यह पहल संवेदनशील प्रशासन और शहीदों की विरासत को सहेजने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी।
समाज और पुलिस के रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कदम
इस आयोजन ने समाज और पुलिस के बीच भरोसे और सम्मान का रिश्ता और मजबूत किया। अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर और रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर की उपस्थिति ने इसे और भी सार्थक बना दिया।