गरियाबंद में हाथी का हमला या प्रशासन का मज़ाक ? किसानों की सालभर की मेहनत 9 हजार में नीलाम

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद में हाथी हमला गरियाबंद जिले के बोड़ापाला (धवलपुर) में हाथियों ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी। प्रशासन ने मात्र 9 हजार प्रति एकड़ मुआवज़ा तय किया, जबकि किसान 50 हजार की मांग पर कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने आंदोलन की चेतावनी दी। पढ़ें Pairi Times 24×7 की पूरी रिपोर्ट।

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow


गरियाबंद जिले के बोड़ापाला (जंगल धवलपुर) गाँव के किसान इन दिनों दो दुश्मनों से लड़ रहे हैं पहला हाथियों का झुंड और दूसरा प्रशासन का मुआवज़ा फॉर्मूला । सालभर की मेहनत धान की फसल पर हाथियों ने धावा बोला और सरकार ने किसानों के घाव पर नमक छिड़कते हुए मात्र 9 हजार प्रति एकड़ का मुआवज़ा थमा दिया। अब किसान पूछ रहे हैं धान बेचे या सरकार को चूना लगाने की ट्रेनिंग लें ?

गरियाबंद में हाथी का हमला

गरियाबंद में हाथी का हमला किसान बोले 50 हजार की फसल 9 हजार का मुआवज़ा… वाह रे सिस्टम!

जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस हालात में किसान हँसे या रोएं, समझ नहीं पा रहे। क्योंकि बाजार में एक एकड़ धान से किसान औसतन 50 हजार की कमाई करता है। मगर प्रशासन का कैलकुलेटर शायद किसी और जरिए से पर बना है, तभी तो नुकसान की भरपाई 9 हजार से करने की बात हो रही है

किसान Vs प्रशासन आंदोलन की चेतावनी

संजय नेताम ने कहा है कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शासन को प्रस्ताव भेजकर कम से कम 50 हजार प्रति एकड़ मुआवज़ा सुनिश्चित किया जाए। वरना किसान अब जंगल से हाथी भगाने के बजाय प्रशासन को जगाने की तैयारी में हैं। आंदोलन की चेतावनी देकर उन्होंने माहौल गर्म कर दिया है।

हाथियों ने खेत उजाड़ें प्रशासन आर्थिक स्थित उजाड़ रहा

हाथी जब गाँव में आए तो किसानों की फसल खा गए, और जब प्रशासन आया तो किसानों की उम्मीद। फर्क बस इतना है कि हाथियों ने खेत उजाड़ा और अधिकारियों ने जेब हल्की कर दी। अब सवाल ये है कि किसानों को जंगल से लड़ना आसान लग रहा है या दफ्तरों से?

यह भी पढ़ें ..गरियाबंद हाईवे पर हाथियों का रोमांचक जुलूस राहगीरों ने थामी सांस, जंगल के दिग्गज बने ट्रैफिक मास्टर ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!