हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाने के लिए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एक अनोखी पहल की। 31 दिसंबर 2024 को मैनपुर के ग्राम नारीपानी में पुलिस अधीक्षक ने न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, बल्कि उनकी जिंदगी में उम्मीद का संचार भी किया। स्कूली बच्चों को बैग और चप्पल, महिलाओं को साड़ी, और पुरुषों को गमछा व साल देकर उन्होंने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का पुल मजबूत किया।

पुलिस अधीक्षक बोले ग्रामीणों को सुरक्षित महसूस करना हमारी प्राथमिकता ।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग न केवल सुरक्षित महसूस करें, बल्कि विकास के साथ खुद को जोड़ा हुआ भी देखें। हमारी टीम लगातार इन इलाकों में गश्त कर रही है और हर संभव मदद पहुंचा रही है।”
ग्रामीणों ने इस पहल का दिल से स्वागत किया। एक महिला ने कहा, “पहली बार ऐसा लगा कि पुलिस हमारी समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के लिए हमारे साथ है। यह भरोसा हमें आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।”
दौरे का उद्देश्य
: इस दौरे में केवल राहत सामग्री बांटना उद्देश्य नहीं था। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और उनकी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया। यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन और जनता के बीच विश्वास बहाली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस दौरान थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा, ई 30 प्रभारी भानुप्रताप और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।