हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद। इंदागांव थाना क्षेत्र के कंडासर और नागेश के जंगलों में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस संयुक्त अभियान में ई-30 फोर्स, यंग प्लाटून, सीआरपीएफ और एसओजी नुआपाड़ा की टीमें शामिल रहीं। मुठभेड़ के दौरान फोर्स को एक नक्सली का शव बरामद हुआ है, जबकि और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। मौके से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए है ।

गोलाबारी जारी, जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान कई घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। फोर्स का कहना है कि इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, इसलिए अभियान को सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
नक्सल गतिविधियों पर कड़ा प्रहार
गरियाबंद और आसपास के इलाकों में बीते कुछ महीनों से नक्सल गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई थी। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में नक्सली बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। इसके बाद फोर्स ने इलाके में घेराबंदी कर अभियान चलाया। इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है।
घटनास्थल से अहम सुराग मिलने की संभावना
सुरक्षाबलों को घटनास्थल से नक्सलियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, हथियार और अन्य सामग्रियां मिलने की उम्मीद है। इससे संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का पता चल सकता है।
नक्सल उन्मूलन के लिए ऑपरेशन होंगे तेज
अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल अपने अभियान को और तेज करेंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन चलाए जाएंगे ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।