Pairi Times 24×7 ग्राउंड रिपोर्ट | गरियाबंद
गरियाबंद (छत्तीसगढ़): गरियाबंद, धमतरी और ओडिशा के नुवापाड़ा डिविजन में फैले उदंती एरिया कमेटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जंगल की खामोशी तोड़ते हुए इस कमेटी के सारे 7 सक्रिय नक्सली आत्मसमर्पण के लिए निकल पड़े हैं। यह वही ग्रुप है जो पिछले कई महीनों से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
8-8 लाख इनामी कमांडर और सचिव भी शामिल
सूत्रों के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वालों में उदंती एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना शामिल हैं, जिन पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम घोषित है। इनके साथ कमेटी मेंबर लुद्रों, विद्या, नंदिनी और मलेश भी हैं, जिन पर पाँच-पाँच लाख का इनाम है। वहीं एक लाख की इनामी महिला नक्सली कांती भी इस दल में शामिल है।

घने जंगलों से रायपुर तक गूंजेगी खबर
बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों के पास से एक एसएलआर राइफल, तीन इंसास और एक सिंगल शॉट हथियार बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि लंबे समय से चल रही पुलिस की रणनीतिक दबिश और लगातार बढ़ते आत्मसमर्पण के माहौल ने इन नक्सलियों को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया।

5:30 बजे IG अमरेश मिश्रा करेंगे खुलासा
इस पूरे मामले को लेकर अब सबकी नजरें गरियाबंद पुलिस लाइन पर टिक गई हैं। जहां आज शाम 5:30 बजे रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आत्मसमर्पण अभियान का आधिकारिक खुलासा करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेसवार्ता में नक्सलियों के आत्मसमर्पण से जुड़े कई बड़े राज खुल सकते हैं।
उदंती क्षेत्र में यह सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण है, जो आने वाले दिनों में नक्सल गतिविधियों पर निर्णायक असर डाल सकता है।