हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
महासमुंद के कुम्हारपारा क्षेत्र में एक नाड़ी वैद्य को फर्जी अधिकारी बनकर ठगने का मामला सामने आया है। ठग ने पहले खुद को आयकर अधिकारी बताया और बाद में ड्रग इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड दिखाकर क्लिनिक को सील करने की धमकी दी। इस डर से पीड़ित वैद्य ने 7.30 लाख रुपये ठग को सौंप दिए।
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू ।
घटना का सबसे अहम पहलू यह है कि ठग का चेहरा क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो पुलिस जांच के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठग कार से पहुंचा था, जिससे उसके पहचान के प्रयासों में और मदद मिल सकती है।
देखे वीडियो :
ठगी का एहसास होने के बाद ली पुलिस की शरण ।
पीड़ित वैद्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि ठग की बातों में आकर उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना के बाद चिंता का माहौल है, और वे धोखेबाजों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है ।