हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
शानदार RailOne ऐप ने 7 शानदार सुविधाओं के साथ भारतीय यात्रियों के लिए रेलवे सेवाओं को आसान और स्मार्ट बना दिया है। जानिए क्यों RailOne भारतीय रेलवे का सुपरहिट सुपर ऐप है
गरियाबंद नई दिल्ली भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई को अपने तकनीकी इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों RailOne ऐप लॉन्च कर दिया। CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) के 40वें स्थापना दिवस पर शुरू हुए इस ऐप ने यात्रियों के लिए रेलवे सेवाओं की तस्वीर ही बदल दी है। लेकिन आखिर क्या वजह है कि यह ऐप रेलवे का सुपरहिट हथियार बनकर उभरा है? आइए जानते हैं RailOne की असली ताकत और इसकी सबसे खास बातें ।

शानदार RailOne ऐप
शानदार RailOne ऐप RailOne ऐप क्यों खास है
रेलवन ऐप यात्रियों के लिए केवल टिकट बुकिंग का ही नहीं, बल्कि रेलवे से जुड़ी लगभग हर सुविधा का वन-स्टॉप सॉल्यूशन बन गया है। इसमें टिकटिंग (आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट), ट्रेन और PNR पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग और यहां तक कि माल परिवहन (फ्रेट) की पूछताछ भी शामिल है।
सिंगल साइन-ऑन पासवर्ड की झंझट खत्म
RailOne ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका सिंगल साइन-ऑन फीचर, जिससे RailConnect या UTSonMobile की मौजूदा यूजर आईडी से सीधे लॉगिन किया जा सकता है। इससे यात्रियों को अलग-अलग पासवर्ड याद रखने या कई ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं रहती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है और अनुभव भी बेहतर होता है।
आसान लॉगिन और पंजीकरण
इस ऐप में सुरक्षा और सरलता दोनों का ध्यान रखते हुए संख्यात्मक mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा दी गई है। वहीं नए यूजर्स के लिए सिर्फ जरूरी जानकारी देकर तेजी से पंजीकरण किया जा सकता है। केवल पूछताछ करने वालों के लिए गेस्ट लॉगिन की भी व्यवस्था है, जिसमें मोबाइल नंबर और OTP से तुरंत एक्सेस मिल जाता है।
बेहतर अनुभव के लिए सरल यूआई
RailOne का इंटरफेस साफ-सुथरा और यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है, जो अलग-अलग सेवाओं को एक ही जगह समेटता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिससे किसी भी यूजर को प्लेटफॉर्म की चिंता करने की जरूरत नहीं रहती।
आर-वॉलेट से होगी पेमेंट आसान
Railway e-wallet यानी आर-वॉलेट की सुविधा भी इस ऐप में जोड़ी गई है, जिससे टिकट बुकिंग और अन्य भुगतान पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाते हैं। RailOne ऐप भारतीय रेलवे का ऐसा सुपर एप बन चुका है, जिसने यात्रियों को कई अलग-अलग एप्स के झंझट से मुक्ति दिलाई है। इसके चलते रेलवे सेवाओं का उपयोग अब और भी सरल, सुरक्षित और स्मार्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें……जनगणना 2027 का बिगुल बजा छत्तीसगढ़ में मनोज पिंगुआ बने जनगणना कमांडर ।