जिले में खाद के लिए किसान परेशान MLA बोले खाद नहीं, तो अब हम सरकार को सड़क पर खींच लाएंगे ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

जिले में खाद के लिए किसान परेशान गरियाबंद के मैनपुर में खाद की भारी किल्लत, विधायक जनक ध्रुव बोले खेत में नहीं मिला खाद, तो सड़क पर होगा सरकार का घेराव। पढ़ें किसानों की नाराज़गी और विधायक का खाद क्रांति ऐलान।

गरियाबंद ज़िले का मैनपुर क्षेत्र इन दिनों रोपा-बियासी की जगह सड़क-बियासी का केंद्र बनता जा रहा है। खेतों में धान कम, ग़ुस्सा ज़्यादा उग रहा है। कारण? खाद की जबरदस्त किल्लत! किसान जैसे ही सुनते हैं सहकारी समिति में खाद आया है वैसे ही टूट पड़ते हैं जैसे लॉटरी लगी हो। पर अफसोस, ट्रक आता है खाद नहीं। किसान लौटते हैं खाली बोरी लेकर, और भरकर ले जाते हैं सिर्फ ग़ुस्सा।

जिले में खाद के लिए किसान परेशान

जिले में खाद के लिए किसान परेशान

जिले में खाद के लिए किसान परेशान जनक ध्रुव की एंट्री फोन पर अफसर, ज़मीन पर जनता

जैसे ही किसानों ने अपने जनसेवक विधायक जनक ध्रुव को फोन मिलाया, वैसे ही उनका मूड MLA मोड में शिफ्ट हो गया। जनक ध्रुव सीधे मैनपुर की सहकारी समिति पहुंचे। अफसरों को फोन पर पकड़ा और साफ चेतावनी दे दी दो दिन में खाद पहुंचाओ वरना आंदोलन की फसल काटनी पड़ेगी!

विधायक का तीखा हमला सरकार सो रही, किसान रो रहे

पत्रकारों से बातचीत में विधायक बोले

किसानों को सरकार सिर्फ चुनाव के वक्त याद करती है। अब खेती चल रही है, लेकिन खाद नहीं है। किसान मजबूरन प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खाद ले रहे हैं।

यह बयान नहीं, सत्ता के कान में झनझनाती घंटी है।

जनक ध्रुव ने साफ कर दिया है खेती की लड़ाई अब खेत तक सीमित नहीं रहेगी, सड़क पर उतरेगी। किसान कह रहे हैं खाद नहीं मिला, तो हम MLA के साथ मिलकर रास्ता रोकेंगे, ताकि सरकार को रास्ता सूझे।

खाद क्रांति की तैयारी जनता नहीं रुकेगी, अब सरकार की बारी

गरियाबंद में इस बार धान के साथ-साथ लोकतंत्र भी पक रहा है। फर्क बस इतना है धान के लिए खाद चाहिए, और लोकतंत्र के लिए जवाबदेही। अब देखना यह है कि राज्य सरकार पहले खाद भेजती है या आंदोलन को न्योता देती है?

यह भी पढ़ें….. गरियाबंद की ऊंची चोटी पर मौत की गूंज आमामोरा वॉटरफॉल में युवती की लाश मिलने से सनसनी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!