सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर स्थित गौरा गांव में एक बार फिर हाथियों ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथियों के इस उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टमाटर की फसल को रौंदा
गौरा गांव में हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी टमाटर के खेत में पहुंच गया। किसान ने हाथी को खेत से हटाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसकी गुहार का हाथी पर कोई असर नहीं हुआ। हाथी ने खेत में उगाई गई टमाटर की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। किसान का दावा है कि इस घटना से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
इलाके में हाथियों का झुंड सक्रिय
वन विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में करीब 35 हाथियों का दल सक्रिय है, जो लगातार जंगलों और गांवों के बीच विचरण कर रहा है। यह झुंड अब तक कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है। हाथियों की बढ़ती गतिविधियों से किसानों में भय का माहौल है।
ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
गांव के किसानों का कहना है कि हाथी रात में खेतों में घुस आते हैं, जिससे न केवल फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि जान का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए प्रभावी कदम उठाने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
वन विभाग का दावा
वन विभाग का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों के करीब न जाने की सलाह दी है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि हाथियों की निगरानी के लिए टीमों को तैनात किया गया है।