हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद के पारागांव (Paragaon) में मंगलवार रात भीषण आग (Fire Accident) लगने से हड़कंप मच गया। दुकान में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में वहां खड़ी 6 मोटरसाइकिलें (Burnt Motorcycles) जलकर खाक हो गईं। शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

➡️ शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, भारी नुकसान की आशंका
➡️ आग की भयावहता से इलाके में मची अफरातफरी, स्थानीय लोग सहमे
➡️ फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, प्रशासन जांच में जुटा
🔥 देखें वीडियो:
इस आगजनी का वीडियो सामने आया है (Watch Fire Video), जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटों ने पूरी दुकान को घेर लिया और देखते ही देखते 6 मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं।
फिलहाल, प्रशासन आग के सही कारणों की जांच कर रहा है (Gariband Fire Investigation) और आसपास के व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। आगजनी से जुड़े ताजा अपडेट और वीडियो के लिए जुड़े रहें!