हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
मनेंद्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के मौहारपारा में प्रशासनिक टीम और स्थानीय लोगों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। तहसीलदार याजवेन्द्र कैवर्त के नेतृत्व में हो रही इस कार्रवाई में नितिन अग्रवाल नामक युवक ने कथित रूप से तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
घटना का विवरण:
प्रशासन ने स्कूल भवन और नाले के पास अवैध निर्माण हटाने के लिए जेसीबी तैनात की थी। तहसीलदार ने बताया कि यह अभियान पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और स्थानीय लोगों को समय रहते अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, नितिन अग्रवाल ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट पर उतर आया।
आरोप और प्रत्यारोप:
आरोपी नितिन अग्रवाल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी अधिकारी पर हमला करने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
हालांकि, नितिन के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर बिना नोटिस और संवाद के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। नितिन के पिता राकेश अग्रवाल ने दावा किया कि उनकी दुकान पर मौजूद सामान को बिना किसी सूचना के जेसीबी से नष्ट कर दिया गया, जिससे करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विवाद का वीडियो वायरल:
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और सामान तोड़ने के दृश्य कैद हैं। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी विवेक पांडे ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पहले भड़काऊ रवैया अपनाया और नितिन को समय मांगने पर पुलिस वैन में डाल दिया।
प्रशासन का पक्ष:
तहसीलदार याजवेन्द्र कैवर्त का कहना है कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी आरोपी और उसके समर्थक अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई नियमों के तहत की गई है। हिंसा और विवाद प्रशासनिक काम में बाधा पहुंचाने के लिए किया गया।”