हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही गरियाबंद सब्जी बाजार में नगर पालिका की ऐतिहासिक कार्रवाई – बुलडोजर, व्यापार, ट्रैफिक जाम और “जागी हुई व्यवस्था” की रिपोर्ट ।
गरियाबंद के सब्जी बाजार में सालों बाद शनिवार को जो हुआ वह आम जनता ने सिर्फ चुनावी घोषणापत्रों में पढ़ा था । नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर वाकई में पहुंच गई! और मजे की बात? इस बार सिर्फ सेल्फी लेने नहीं, वास्तव में अवैध दुकानों को तोड़ने!

अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही
अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही जल्द मिलेगी नई व्यवस्था
सालों से यह बाजार ‘हाईवे जाम मार्केट’ के नाम से प्रसिद्ध था। खरीदारों को सब्जी मिलती या नहीं, ट्रैफिक जाम जरूर मिल जाता था। लेकिन आज, सीएमओ गिरीश कुमार एक्शन मोड में आ गए और बोले सब्जी बाजार को जिले के अनुरूप व्यवस्थित करना अत्यंत आवश्यक है बाहर सड़क पर सब्जी वालों के बैठने के चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती जिसके चलते सब्जी बाजार के अंदर की अवैध दुकानों पर कार्यवाही करके वहां प्लानिंग करके नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा ।
“अब अतिक्रमण नहीं चलेगा! व्यवस्था होगी, प्लानिंग होगी, और हर व्यापारी को मिलेगा उसका हक!”
बुलडोजर आया, बाजार हिला पर नीयत सही है!
कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार बोले – “हम तो 13 साल से बैठे थे, कोई पूछने नहीं आया, आज अचानक तोड़ दिए!” नगर पालिका ने जवाब दिया । जिला बनने के 13 साल अब गरियाबंद को विकास की राह पर आगे बढ़ना है तो कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे । सभी दुकानदारों को 3-3 नोटिस जारी करने के बाद कार्यवाही की जा रही हैं।
भविष्य उज्जवल है… शायद
नगर पालिका का कहना है कि इस पूरी जगह को व्यवस्थित कर “न्यू ग्रीन वेज मार्केट” बनाया जाएगा। जहां सब्जी वाले सड़क पर नहीं, शेड के नीचे बैठेंगे, और ग्राहक ट्रैफिक जाम से नहीं, माल से परेशान होंगे। सभी दुकानदारों को अलग अलग जगह पर विस्थापित किया जाएगा । जिससे बाजार की सुंदरता भी बढ़ेगी साफ सफाई भी होगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा
यह भी देखे …..NH 130C पर लूट का हाईवोल्टेज ड्रामा! तीनों आरोपी चंद घंटों में गरियाबंद पुलिस की गिरफ्त में ।