हिमांशु साँगाणी Pairi Times 24×7 डेस्क गरियाबंद
छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफ़ा! अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने पर मिलेगा एक खास आर्थिक लाभ । जानिए कितनी राशि और किस तरह मिलेगा लाभ पढ़ें पूरी खबर पैरी टाईम्स पर।
गरियाबंद राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में जब उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नया शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय लोकार्पित किया, तो छात्राओं के चेहरों पर सिर्फ़ खुशी ही नहीं, बल्कि एक सस्पेंस से भरी उम्मीद भी साफ झलक रही थी।समारोह के दौरान जब मंच से ऐलान हुआ कि अब सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार बड़ी मदद देगी, तो पूरे सभागार में उत्साह की गूंज सुनाई दी। लेकिन कितनी राशि मिलेगी? यही बना सबसे बड़ा सवाल!

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री का खुलासा अब पढ़ाई नहीं रुकेगी
उपमुख्यमंत्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने बचपन की यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि कभी वे खुद कच्चे घर में बैठकर, चटाई पर पढ़ाई किया करते थे। लेकिन आज सरकार बेटियों के लिए भव्य स्मार्ट क्लासरूम से लेकर सीसीटीवी तक की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
और फिर आया वह पल, जब उन्होंने घोषणा की
बेटियों को अब आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। सरकार उनकी मदद करेगी और वह मदद छोटी नहीं होगी!

नया विद्यालय हाईटेक सुविधाओं से लैस
नवनिर्मित विद्यालय में तीन मंज़िला इमारत, स्मार्ट क्लास, अलग शौचालय, सीसीटीवी, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, पार्किंग और सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने भी इसे रायपुर का गौरव बताया।

आखिर छात्राओं को कितनी राशि मिलेगी?
यही वह सवाल है जो हर किसी के मन में था…और मंच से उपमुख्यमंत्री ने इसका जवाब भी दिया राज्य की विष्णु देव सरकार अब बेटियों को कॉलेज में दाख़िले के लिए सीधे 30 हजार एलएम रुपए की आर्थिक मदद देगी।
यानी अब बेटी की पढ़ाई किसी हाल में अधूरी नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें … गरियाबंद क्राइम जेब में हीरा, आंखों में चमक मगर पुलिस की नजरों से न बच सका चमकीला खेल ।