हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता/ धमतरी
गरियाबंद/धमतरी जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी वन परिक्षेत्र में 7 नवंबर को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब पोटाश बम के कारण एक हाथी का बच्चा घायल हो गया। इस हादसे के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है और वन अधिकारियों की टीमें हाथी के बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं।
रिसगांव वन परिक्षेत्र में किया हाथी दल पर हमला ।
सूत्रों के अनुसार, रिजर्व के सिकासेर दल के 35 से 40 हाथियों का झुंड हाल ही में सीतानदी वन परिक्षेत्र में घूम रहा था। इसी दौरान धमतरी जिले के रिसगांव वन परिक्षेत्र को कक्ष क्रमांक 324 के जंगल में खून के निशान मिले। मौके पर वन विभाग की टीम ने पोटाश बम का टुकड़ा भी बरामद किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए यह बम लगाया गया था।
आरोपियों को जल्द पकड़ने इनाम की घोषणा की ।
वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निदेशक वरुण जैन, सीसीएफ वाइल्डलाइफ सतोविशा समाजदार, और वन विभाग के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ जंगल सफारी के डॉक्टर भी घायल हाथी के बच्चे के इलाज के लिए तैयार हैं। वन विभाग ने घोषणा की है कि जो व्यक्ति जंगल में बम लगाने वाले अज्ञात लोगों की जानकारी देगा, उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
वन अधिकारियों के अनुसार, हाथी के बच्चे को ढूंढकर उसे ट्रेंकुलाइज कर उपचार किया जाएगा। फिलहाल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।