निशुल्क वितरण शिविर आज गरियाबंद में होने वाला है ऐसा आयोजन, जिसकी गूंज सालों तक सुनाई देगी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

निशुल्क वितरण शिविर गरियाबंद में आज ऐसा शिविर लगने वाला है, जहां दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे वो उपकरण… जिनसे जिंदगी हमेशा के लिए बदल सकती है। जानिए क्या खास इंतज़ाम किए गए हैं इस अनोखे आयोजन में पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

गरियाबंद शहर आज एक खास अवसर का गवाह बनने जा रहा है। दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा परीक्षण शिविर आयोजित हो रहा है, जो उनकी जिंदगी को नई दिशा देने का वादा करता है। यह शिविर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल परिसर, गरियाबंद में आज सुबह से शुरू होगा ।

निशुल्क वितरण शिविर

निशुल्क वितरण शिविर क्या मिलेगा शिविर में ?

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमसीओ) जबलपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जरूरतमंदों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। यानी जिनकी जिंदगी अब तक संघर्षों से भरी थी, उनके लिए यह शिविर उम्मीद की एक नई किरण साबित हो सकता है।

पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज

दिव्यांगजन (एडिप योजना अंतर्गत) यू.डी.आई.डी. कार्ड (40% या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाणित), आय प्रमाण पत्र (₹22,500 से कम मासिक आय) अथवा बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो। वरिष्ठ नागरिक (राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत) आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल/मनरेगा/पेंशन कार्ड अथवा आय प्रमाण पत्र (15 हजार से कम मासिक आय), पासपोर्ट फोटो।

प्रशासन की तैयारी

कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और किसी को भी असुविधा न हो। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी लगातार शिविर स्थल पर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

शिविर साबित होगा दिव्यांगजनों के मील का पत्थर

आज का यह शिविर गरियाबंद के लिए केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास है जो अब तक संघर्ष की छाया में जी रहे थे।

यह भी पढ़ें ….. गरियाबंद दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र उधारी के सहारे मासूमों का भविष्य, फाइलों के बोझ तले दबा समाज कल्याण विभाग ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!