गरियाबंद का “गांधी मैदान” अब वॉलीबॉल के लिए नहीं, झूले-चाट-गोलगप्पे के लिए ?

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी


गरियाबंद के गांधी मैदान में वॉलीबॉल ने बीते पाँच वर्षों में 47 राज्य स्तरीय और 17 राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए, वह अब “लोकल टैलेंट” के बजाय “लोकल ठेले” के लिए काम आएगा। मेला संचालक समिति ने यह तय कर लिया है कि अब इस मैदान में खिलाड़ी नहीं, बल्कि मेले के झूले झूलेंगे, चाट-गोलगप्पे बिकेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी।

2019 में जब वॉलीबॉल सीनियर खिलाड़ी संजीव साहू और उनकी टीम ने इस मैदान को कचरे के ढेर से खेल मैदान बनाने का सपना देखा था, तब शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनकी मेहनत का “सबसे बड़ा इनाम” यही होगा कि मैदान खिलाड़ियों से खाली करवा लिया जाएगा।

वॉलीबॉल खिलाड़ियों का पसीना बनाम मेले की चकाचौंध

इस मैदान पर रोज 150 से ज्यादा बच्चे आधुनिक वॉलीबॉल के गुर सीखते हैं। यहीं से निकले रोयन चंद्राकर, राजीव मरकाम, करण यदु, कृतेश काश्यप, कृष्णा ठाकुर, रुद्रराज फुलझेले, दिलेश ठाकुर जैसे खिलाड़ी जिन्होंने छत्तीसगढ़ को गर्व महसूस कराया। लेकिन अब उनकी मेहनत के बीच में बड़े-बड़े स्टेज, बिजली की लाइटें, रंगीन झूले और तरह-तरह के दुकानें सजेंगी।

कभी इस मैदान को संवारने में जुटे स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व खिलाड़ी और युवा नेता अब इसे बचाने की लड़ाई में कितने आगे आएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

“मैदान में मेले की रौनक, खेलों का कौन रखे ख्याल?”

नगर के युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों का कहना है कि मेला समिति ने मैदान को खाली करने के लिए आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि यह राजस्व की जगह है और यहां पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है अगर ग्राउंड जैसी जगह को भी कब्जे से जोड़ा जाने लगेगा तो खेल और खिलाड़ी कहां जाएंगे गरियाबंद में वॉलीबॉल ही एकमात्र ऐसा खेल बचा है जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होती है मगर मेले के चलते अभी-अभी बंद हो जाएगा मेला समिति इसे खाली कराने के लिए आवेदन कर रही है, ताकि मेला लग सके। वॉलीबॉल खिलाड़ियों का सवाल है कि अगर यही हाल रहा, तो क्या अगले साल गांधी मैदान से राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि “चाट-गोलगप्पे चैंपियन” निकलेंगे?

क्या बोले नगर पालिका अधिकारी


इस पूरे मामले को लेकर गिरीश चंद्र नगर पालिका अधिकारी गरियाबंद से बात की तो उन्होंने कहा कि मेला समिति द्वारा वॉलीबॉल ग्राउंड को हटाने के लिए आवेदन दिया है इसकी जानकारी मिली है पर हमारा प्रयास रहेगा कि ग्राउंड को हटाए बिना ही मेला का संचालन हो जाए ऐसी कुछ व्यवस्था करेंगे हमारा भी प्रयास है कि बच्चों का खेल और ग्राउंड दोनों ही बर्बाद ना हो ।

देखिए हमारे पुरानी खबरें


समाज कल्याण में घोटाला न्यूज


हमारा यूट्यूब चैनल को भी देखें छत्तीसगढ़ न्यूज पैरी टाइम्स पर

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!