हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
फिंगेश्वर पुलिस ने एक अनोखी ठगी के मामले में सत्रुहन लाल चंदेल नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस ठग ने बासीन के विशेष पत्थर दिलाने के नाम पर मध्यप्रदेश के व्यापारी सादिक अख्तर से 40 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की। अब ये पत्थर सिर्फ किस्सों में रह गया है, लेकिन चंदेल की चतुराई चर्चा का विषय बन गई है।
किसी और कि फैक्टरी को अपना बताकर किया सौदा ।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने किसी और की पत्थर फैक्ट्री को अपना बता कर अख्तर को बहकाया। ऑनलाइन ठगों की दुनिया में इस ‘पत्थर के सौदागर’ का तरीका नया है, जहां उसने इंटरनेट की दुनिया में काल्पनिक संपत्ति का सौदा कर लोगों को झांसा देने का हुनर दिखाया।
नकली दस्तावेज और नकली तस्वीरों का लिया सहारा ।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सत्रुहन चंदेल को धर दबोचा और फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि चंदेल ने ठगी करने के लिए पेशेवर तौर-तरीके अपनाए थे, जिसमें नकली दस्तावेज और तस्वीरों का सहारा लिया गया था।
इस घटना ने व्यापारियों और ऑनलाइन सौदा करने वालों को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन व्यापार में सतर्क रहें और जांच-परख के बाद ही पैसे का लेन-देन करें।