गरियाबंद जिले के पंक्तिया गांव में मंगलवार शाम करीब 5 बजे अचानक एक हाथी के निकलने से ग्रामीणों और राहगीरों में अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।
घटना के अनुसार, हाथी पंक्तिया गांव के मुख्य सड़क पर आ गया, जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए गंयारी डेम के पास तैनात हो गई है।
हाथी फिलहाल जूनवानी और कनेसर गांव के जंगलों में मौजूद है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और बेवजह जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी है। हाथी की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
वन विभाग ने हाथी को सुरक्षित ढंग से जंगल में वापस भेजने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। वन विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जा रहा है, और हाथी को जल्द ही गांव से दूर ले जाने के लिए योजना बनाई जा रही है।